नालंदा (बिहार) के ASI तनवीर खान ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने सोशल प्लेटफार्म पर योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) को गोली मार देने की बात कही थी और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है | ओमप्रकाश सिंह (SP, गाजीपुर) ने बताया कि तनवीर खान गाजीपुर उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं पर फिलहाल उनकी पोस्टिंग बिहार में थी | यहाँ की टीम को नालंदा भेजा गया था जहाँ से तनवीर खान को गिरफ्तार कर लाया गया है |
Also read – शहीद नहीं War Criminals थे इसपर इतना शोक क्यों- Mahoor Parvez
Nothing can be worse than people with such mentality joining our police personals or armed forces keeping in mind what happened with Indira Gandhi.
Such individual deserves to be put behind bars, not to degred the uniform. pic.twitter.com/KS1qvkW4In
— Vivekk (@oyevivekk) April 30, 2020
ज्ञात हो कि तनवीर ने अपने FB अकाउंट पर पोस्ट लिखी थी कि “पूर्ण कामसर और दिलदारनगर में अज़ान नहीं होने के लिए योगी को गोली मार देनी चाहिए” | पर पोस्ट को वायरल होता देख उन्होंने अपना अकाउंट ही हटा लिया पर उसके स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर हो चुके थे | इसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस से लोगों ने तनवीर को गिरफ्तार करने की मांग की थी |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |