2020 लॉकडाउन के लिए याद रहेगा क्योंकि लोग इस दोरान अपने घरों में कैद हैं | इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ज्यादा चलन में आ गयी | उन्हें अपने ऑफिस वर्क और मीटिंग्स घर पर ही करनी पड़ रही हैं | अभी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तमाल कम लोग करते थे लेकिन 2020 के लॉकडाउन में इसका यूज़ काफी हो रहा है क्यूंकि इसके द्वारा कोचिंग क्लास्सेस, बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य कार्य आसानी से हो रहे हैं | ज़ूम एप काफी लोकप्रिय हुआ पर इसकी प्राइवेसी पर सवाल खड़े हो गए इसलिए इसका यूज़ कम हो गया जिसकी वजह से नए विडियो कांफ्रेंसिंग एप की तलाश होने लगी |
ज़ूम के एकाउंट्स हैक होने की खबर आई थी और इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी इससे दूरी बनाने को कह दिया | इस दौरान गूगल ने अपना मीट एप लॉन्च कर दिया और लोगों ने इसे हाथों हाथ ले लिया | पहले यह प्रीमियम एप की श्रेणी में आता था परंतु लॉकडाउन को देखते हुए यह सबके लिए फ्री कर दिया गया |
गूगल मीट को बेस्ट क्यों कहा जाए?
जब भी कोई नया प्रोडक्ट बाज़ार में आता है तो लोगों को उसमे दो चीज़ें चाहिए होती हैं और यही दो चीज़ें प्रोडक्ट की जान होती हैं | पहला होता है ब्रांड जो गूगल पहले से ही है और इसमें कोई दो राय नहीं है | दूसरा है क्वालिटी जो बढ़िया होनी चाहिए और गूगल हमेशा बढ़िया ही पेश करता है | यह एप हर डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप एवं मोबाइल आदि पर इस्तेमाल किया जा सकता है और यह भी इसकी एक खासियत है |
एंड्राइड के साथ यह एप मैक प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है और यूज़र्स इसे प्ले स्टोर या एप्पल के स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं | इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है क्योंकि इसमें लॉग इन करने के लिए बस ईमेल ID की आवश्यकता होती है | पर्सनल ईमेल के द्वारा 16 लोग और अगर जी सूट और ऑफिसियल ईमेल ID है तब 250 लोग कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते हैं | हालाँकि पर्सनल ID के साथ इनविटेशन ज़रूरी है और जी सूट में ऐसा नहीं है | पर फिर भी यहाँ सिक्यूरिटी और प्राइवेसी का कोई सवाल नहीं है क्योंकि यह एप पूर्णतः सुरक्षित है | कुल मिलकर यह एप जी सूट के लिए सही है पर पर्सनल लेवल पर थोड़ी मेहनत लगती है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |