चीन का अपनी सेना को भारत के ख़िलाफ़ अलर्ट पर रहने से लेकर कल 180 डिग्री का यू-टर्न लेना कोई शीजिनपिंग का मूड-स्विंग नहीं था बल्कि पीएम मोदी की परिपक्व कूटनीति और भारत के लिये किसी भी हद से गुजर जाने की जि़द के कारण संभव हुआ!
किसी नेता की जगह एक ब्यूरोक्रेट एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय देना भी उसी कूटनीति का हिस्सा था!
जयशंकर मन्दारिन (चीनी ) भाषा अच्छे से बोल-समझ लेते हैं क्योंकि अपने कार्यकाल में वो लंबे समय तक चीन में भारत के राजदूत थे! उनको चीनियों से “गुफ्तगू” करने में इंटेरप्रेटर की जरूरत नहीं होती इसीलिए उन्होंने चीनी काउंटरपार्ट्स को “ढंग” से समझा दिया कि अगर ज्यादा चूं चपड़ की तो यूएस ने जो तिब्बत को राष्ट्र का दर्जा देने वाला बिल पास कराया है ना उसे भारत भी पूरी ताकत से समर्थन कर देगा…फिर भारत का चीन से सारा एलएसी विवाद ही ख़त्म हों जाएगा! क्योंकि तब भारत की सीमा सिर्फ तिब्बत से जुड़ेगी!
मन्दारिन (चीनी भाषा) में कहीं ये बात चीनियों को तुरंत समझ में आ गयी और फ़टाफ़ट भारत में चीनी राजदूत का सफेद झंडा और कबूतर आ गया!
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |