भारत में लॉकडाउन का आलम है और बच्चे बूढ़े सब घर में रह कर कुछ न कुछ कर रहे हैं | इसी कारणवश इन्टरनेट की खपत बढ़ गयी है | बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वो मोबाइल या कंप्यूटर के ज़रिये ऑनलाइन लर्निंग का यूज़ कर रहे हैं | वहीँ कुछ बच्चे नया सीखने के लिए वीडियोज और ब्लोग्स का सहारा ले रहे हैं और ये सारे अच्छे संकेत हैं | परंतु इन्टरनेट के लाभ तो हैं पर साथ साथ कुछ पहलु बुरे भी हैं | इसलिए इन्टरनेट की पूर्ण जानकारी व इसके प्रति जागरूकता से बच्चों को सही मार्ग पर रखा जा सकता है | साइबर दोस्त एक ऐसा पोर्टल है जिसे स्वयं गृह मंत्रालय ने बच्चों के लिए एवं उन सब के लिए तैयार किया है जो इन्टरनेट से जुडी जानकारी चाहते हैं या इसके प्रति जागरूक होना चाहते हैं |
इस पोर्टल की कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं और यह परिजनों के लिए मददगार एवं आवश्यक भी हैं |
ऑनलाइन सुरक्षा के विषय में बच्चों को बताए-
आज कल बच्चे इन्टरनेट का अधिक उपयोग करते हैं इसलिए माता-पिता उनसे ऑनलाइन सुरक्षा के विषय में बात करें | जिससे उन्हें अच्छी और बुरी आदतों का पता चले और माता-पिता सही आदतों की राह बता सकें |
माता-पिता बच्चों की आदतों पर नजर रखें-
बच्चों को सही दिशा दिखाने के लिए माता-पिता उन पर ध्यान दें खासकर जब बच्चे ऑनलाइन खोज कर रहे हो | माता-पिता इस बात का ध्यान रखें की बच्चे इन्टरनेट का सही उपयोग कर रहे हैं या नही | इसके लिए आप ब्राउज़िंग हिस्ट्री चेक कर सकते हैं |
PCF का उपयोग करें-
पेरेंटल कंट्रोल सुविधा (PCF) अभिभावकों के लिए बहुत मददगार है क्यूंकि यहाँ अभिभावक चुन सकतें है कि उनका बच्चा इन्टरनेट पर क्या करेगा | गैर ज़रूरी कंटेंट को इस फीचर की मदद से बच्चों से दूर रखा जा सकता है |
निजी जानकारी साझा नहीं करना-
यह बात अति महत्वपूर्ण है क्योंकि आजकल सोशल नेटवर्क का ज़माना है और लोगों को अपनी पर्सनल पिक्स और कई सारी पर्सनल चीज़ें शेयर करना पसंद है | एक सर्वे के अनुसार किशोर अवस्था के बच्चे शेयरिंग में काफी आगे हैं | बच्चों को बताएं सोशल लाइफ अच्छी है पर निजी जानकारी देना गलत है | इसका दुरूपयोग भी हो सकता है |
अकेले में ना हो इन्टरनेट का यूज़-
इस बात को सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है कि बच्चा अकेले में इन्टरनेट ना चलाये | 60% अकेले यूज़ करने में इन्टरनेट पर गलत कंटेंट ही देखा जाता है | इसलिए बच्चों के साथ बैठें और इन्टरनेट का यूज़ कराएँ और कोशिश करें उनके पसंद का कंटेंट भी देखने में उनका सहयोग करें क्योंकि इससे भविष्य में भी बच्चे इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |