भारत – चीन सीमा पर हिंसक झड़प भारतीय सेना ने 3 के बदले 4 से ज्यादा चीनी सैनिक किये ढेर, 1 चीनी अफसर भी ढेर

4254
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

सूत्रों के द्वारा ऐसी खबर आ रही है की भारत – चीन सीमा पर ज़बर्दस्त लड़ाई हुवी है और उसमे भारत के 2 जवान और एक ऑफिसर शहीद हुई है, 4 चीनी सैनिक भी मार दिए गए हैं
1970 के दशक के बाद पहली बार भारत का कोई सैनिक और कर्नल शहीद हुआ है. अब अब देखना है की भारत इसका जवाब चीन को कैसे देता है .

लद्दाख की GalwanValley घाटी में हुई झड़प, कल रात हुई दोनों सेनाओं के बीच झड़प, 1967 के बाद चीनी हमले में पहली बार भारतीय जवान शहीद,पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तनातनी चल रही है। भारत की ओर से सड़क निर्माण का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे।

सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा। “गालवान घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान, कल रात एक हिंसक सामना हुआ। भारतीय पक्ष में जानमाल के नुकसान में एक अधिकारी और 2 सैनिक शामिल हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।”

छति दोनों साइड हुई है जिसमे 4 चीनी सैनिक मरे गए हैं और भारत के 2 जवान और एक ऑफिसर शहीद हुई है और विदेश मंत्रालय चाइना ने कहा “भारत कोई भी जल्दबाजी में कार्यवाही ना करे

गलवान घाटी (लद्दाख), यहाँ पर अब भारत और चीन के मध्य चल रहा तनाव अपने पूरे चरम पर है | भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच में गंभीर झड़प हुई है और इसमें दो भारतीय जवान समेत एक अफसर भी शहीद बताये गए हैं | सेना के द्वारा कहा गया कि दो तरफ़ा नुकसान हुआ पर किसी संख्या का खुलासा नहीं किया | परंतु सूत्रों से ऐसी खबर मिली है कि चीनी सेना के भी 3 सैनिक मृत्यु को प्राप्त हुए हैं | सोमवार रात्रि को घटित इस घटना में पत्थरबाज़ी भी हुई | LAC पर ऐसा मामला 1975 के बाद आया है जहाँ दोनों सेनाओं के जवान शहीद हुए |

 

सड़क निर्माण पर आपत्ति-

बीते कुछ महीनों से लगातार भारत और चीन की सीमा पर तनातनी का माहौल बना हुआ है और अक्सर यहाँ दोनों सेनाओं के सैनिक आमने सामने आ जाते हैं | भारत द्वारा सड़क निर्माण पर आपत्ति जताते हुए चीन ने अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाना शुर किया था और भारत ने भी ऐसा ही किया | दोनों देशों में बात भी चल रही है और सेनाओं को पीछे भी किया जा रहा है जिससे विवाद ज्यादा न बढ़ सके |

ANI न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार सोमवार की रात में ही गलवान घाटी (लद्दाख) में यह झड़प शुरू हुई थी और थोड़ी ही देर में इसने काफी हिंसक रूप ले लिया | हालाँकि, दोनों देश की सेनाओं के आला अधिकारीयों द्वारा बात करके इस मामले को शांति से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है |

 

5 मई को आये थे आमने सामने-

सेना के अधिकारीयों से सूचना मिली कि मनोज मुकुंद नरवणे (जनरल) द्वारा अपनी पठानकोट की यात्रा को रद्द किया जो मंगलवार को होनी थी | सूत्रों से यह भी पता चला कि 2 जवान के साथ एक कर्नल रैंक के अधिकारी भी शहीद हुए हैं |

ज्ञात हो कि 5 मई को पैंगोंग सो में दोनों आमने सामने आये थे और झड़प भी हुई थी और इसके बाद से ही तनातनी लगातार चल रही है | 2017 में डोकलाम मामले के बाद इस झड़प को भी बड़ा माना जा रहा है | 6 जून को भी शांति वार्ता के लिए दोनों देशों के मध्य उच्च- स्तरीय बैठक संपन्न हुई थी |

पहले भी भारत और चीन के सैनिको के बिच में कई बार पथरबाज़ी भी हुए है इसका एक वीडियो आप निचे देख सकते है

Update – कल रात लद्दाख में भारत के 20 सैनिक शहीद हुवे हैं – Zee news

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते