Corona Lockdown phase 3 ने केंद्र और राज्यों में Government की बढ़ाई चिंता

306

लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है और केंद्र सरकार ने लोगों को जो ढील प्रदान की है उसको देखते हुए लग रहा है कि इससे संक्रमण और तेज़ी से बढ़ रहा है | कुछ राज्य ऐसे हैं जहाँ छूट बिलकुल भी नहीं है वही कुछ राज्यों में इस छूट को नियंत्रण में रखा गया है |

अभी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को उनके स्थान पर पहुँचाने का काम चल रहा है जिससे यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है | यह लॉकडाउन 4 मई (सोमवार) से आरम्भ हुआ है और यह 3.0 17 मई तक रहेगा | तीन जोन (रेड, ग्रीन, ऑरेंज) में अलग अलग छूट के प्रावधान हैं परंतु फिर भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो चिंताजनक है |

अगर बीते कुछ दिनों का पैटर्न फॉलो किया जाए तो यह पता चलता है कि रोजाना करीब दो हज़ार नए मरीज़ मिल रहे हैं | देश में टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है पर फिर भी संक्रमण के बढ़ने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है |

लोगों को समझाइश दें-

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से निवेदन किया है वे लोगों को समझाइश दें | लोगों को बताएं कि छूट मिलने से आप नियमों का उल्लंघन ना करें क्योंकि कोरोना संकट अभी टला नहीं है | केंद्र सरकार ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि राज्य की सरकारें लोगों से नियमों का पालन अच्छे से करवाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ासा ध्यान रखा जाए | पूरी सावधानियां बरती जाए जिससे कोरोना नियंत्रण में आ सके | परंतु लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं और इससे अर्थव्यवस्था पर भी भारी असर आ रहा है |

राज्य स्थिति देखते हुए कर रहे हैं काम-

कुछ राज्य कोरोना मुक्त हैं तो वह लोगों को पूरी छूट है वहीँ दुसरे राज्य स्थिति को देखते हुए काम कर रहे हैं | दिल्ली में सारे नियम वैसे ही रखे गए हैं जैसा केंद्र से आदेश आया है और झारखण्ड में लोगों को कोई ढील प्रदान नहीं की गयी है | नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री, ओडिशा) ने तो अपने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बहार जाए तो पूरी ज़िम्मेदारी निभाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें | बिहार ने भी कोरोना को देखते हुए ग्रीन जोन का कांसेप्ट ही समाप्त कर दिया है वहां बस रेड और ऑरेंज जोन हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते