NCP नेता अनिल देशमुख की अगुवाई वाले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अर्णब की गिरफ्तारी अर्णब को गिरफ्तार करने की योजना को मोहिते ने तैयार किया।
गृह विभाग ने 2018 के आत्महत्या मामले में अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए कोकण रेंज के महानिरीक्षक संजय मोहिते ने उच्च स्तरीय 40 सदस्यों की टीम तैयार की।
रायगढ़ पुलिस ने 2018 में आर्किटेक्ट आवे नाइक और उसकी माँ कुमुद की कथित आत्महत्या की जांच फिर से खोलने की अनुमति देने के कुछ दिनों बाद ऑपरेशन अरनब की शुरुआत की तैयारी शुरू हो गई थी।
‘Our people surrounded his house, was a secret operation’: Maha cabinet minister
Maharashtra HM launched ‘Operation Arnab’, deployed 40 police personnel to arrest Arnab Goswami in 2018 suicide case: Read detailshttps://t.co/ukRiAFSEPr
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) November 6, 2020
सभी 40 कर्मियों को मुंबई और रायगढ़ पुलिस से लिया गया।
सूत्रों की मानें तो –
अर्णब काफी शक्तिशाली पत्रकार हैं। ऐसे में मोहिते कि टीम भी थी उतनी ही दमदार। इस काम को अंजाम देना काफी चुनौतीपूर्ण था।
केस की शुरुआती जांच के बाद ही यह कन्फर्म हो गया कि आत्महत्या के लिए उकसाने में अर्णब शामिल हैं। तो यह सीक्रेट मिशन के लिक होने का खतरा काफ़ी था किन्तु, हुआ नहीं लिक।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |