LOC पर पाकिस्तान द्वारा हमेशा कुछ न कुछ गलत किया जाता है और यह अभी भी अपनी हरकतों पर अमादा है | चाहे वो संघर्षविराम हो या आतंकी घुसपैठ वह हर बार किसी न किसी चीज़ का उल्लंघन करता है | शुक्रवार (12 जून) को पाकिस्तान की सेना द्वारा उड़ी में गोलीबारी की गयी और भारतीय सेना से तत्काल जवाब पाया | गुरुवार (11 जून) को भी ऐसी हरकत हुई थी और भारतीय सेना द्वारा इसका भी जवाब दिया गया था पर पाकिस्तान बेशर्मी पर अड़ा रहा | परंतु जो पाठ उसे आज पढाया गया है उसमे 3 सैनिक मृत एवं करीब 13 घायल हुए |
पाकिस्तानी सेना द्वारा मंजाकोट क्षेत्र में फायरिंग
ज्ञात हो कि गुरुवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा मंजाकोट क्षेत्र में फायरिंग की गयी और इस दौरान एक जवान शहीद हुआ एवं एक घायल | परंतु जब भारतीय सेना ने जवाब देना शुरू किया तो पाकिस्तान में तबाही मच गयी | काफी चौकियां उड़ा दी गयी और हर तरफ बस धुआं- धुआं दिखने लगा | पाकिस्तान के तीन सैनिक मृत्यु को प्राप्त हुए एवं लगभग 13 घायल | बता दें कि LOC पर 4 दिनों से पाकिस्तान ऐसी हरकत कर रहा है |
सेना की ओर से एक प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान ने मंजाकोट में गोलाबारी की पर साथ में उसने रहवासी क्षेत्रों को भी नुकसान पहुँचाया | काफी घरो को नुकसान हुआ और इसकी वजह से लोगों को बंकरों में घुस के जान बचानी पड़ी |
J&K में 5 उन्मादियों की भारतीय सेना ने काटी जन्नत की टिकट
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |