सिंथिया डी रिची (अमेरिकी ब्लॉगर) जो पाकिस्तान में निवासरत हैं उनके द्वारा रहमान मालिक (पूर्व गृह मंत्री) पर रेप करने का इलज़ाम लगाया है | इसके अलावा यूसुफ़ रज़ा गिलानी (पूर्व प्रधानमंत्री) को भी आरोपी बनाया गया है | यह मामला 2011 में घटित हुआ था और यह वही समय था जब बेनजीर भुट्टो की सरकार थी और अब पार्टी का कार्यभार उनका बेटा बिलावल भुट्टो संभालता है |
इमरान खान की टीम का हिस्सा हैं-
सिंथिया द्वारा एक विडियो पोस्ट किया गया फेसबुक पर और इसमें गिलानी एवं रहमान दोनों पर इलज़ाम लगाये गए | सिंथिया ने बताया यह मामला 2011 का है और उस समय उनका निवास राष्ट्रपति भवन में हुआ करता था | फ़िलहाल वह इमरान खान (प्रधानमंत्री, पाकिस्तान) की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं | इसके अलावा उनके द्वारा कुछ ट्वीट भी किये गए हैं और इन ट्वीट में उन्हके द्वारा अपनी व्यथा लिखी गयी है | एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि उनको कुछ नशीला दिया था और PPP सरकार होने के कारण वह चुप रहीं पर अब उन्हें किसी की परवाह नहीं है |
अमेरिका के दूतावास भेजी थी सूचना-
सिंथिया ने यह बात दावे के साथ कही कि उनके द्वारा इस घटना की सूचना पाकिस्तान में स्थित अमेरिका के दूतावास भेजी गयी थी परंतु वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ | वह एक ऐसा समय था जब दोनों देशों के मध्य में कुछ अच्छा नहीं था और PPP पर उन्होंने अनुचित एवं घटिया राजनीति का इलज़ाम भी लगाया | उन्होंने इस बात का खुलासा भी इसलिए किया क्योंकि वह चाहती हैं कि पूरा विश्व उनकी बात सुने |
गिलानी ने किया इनकार-
जैसा कि जियो न्यूज़ से पता चला कि गिलानी द्वारा इस बात से इनकार कर दिया गया है एवं सारे आरोपों को गलत बताया है | उन्होंने कहा एवान-ए-सदर में एक प्रधानमंत्री ऐसी करतूत कैसे कर सकता है | हालाँकि मालिक ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है और उनका व्यवहार पूर्ण रूप से सामान्य है |
शनिवार के दिन भी ट्वीट-
बता दें कि सिंथिया द्वारा शनिवार के दिन भी ट्वीट किये गए और बताया गया कि PPP के नेता अब उनके साथ अभद्र व्यवहार पर उतर आये हैं | उन्होंने कहा रेप को बंद किया जाना चाहिए और औरतें अपने बच्चों को इस बारे में समझाएं | उनके अनुसार सिर्फ PPP नहीं बल्कि अन्य पार्टियों द्वारा भी उनके साथ ऐसा किया गया परंतु इस बारे में उन्होंने कभी परिवार को नहीं बताया | उन्होंने कहा मेरे द्वारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि पाकिस्तान की छवि अच्छी बने |
1/ My story is deeply emotional. Even my family has not known until now. I’ve tried to be positive & promote the softer side of Pakistan but have also experienced the very bad. I wish to tell my truth one time so that women, transgenders, locals can understand they are not alone.
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 6, 2020
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |