केरल, यहाँ मल्लापुरम को ISIS का गढ़ माना जाता है और यहाँ पर ही गर्भवती हथिनी (उमा) को मज़हब के सौदागरों ने अनानास के अन्दर बम डालके खिला दिया जिसके उपरांत उसकी दर्दनाक मौत हुई | जैसे ही मौत हुई उसके उपरांत लोगों ने हिन्दुओं के विरोध में मोर्चा खोल दिया | किसी ने कहा कि हाथी अगर पूज्यनीय है तो फिर उसे मारा क्यों ? किसी ने बोला हनुमान भगवान् हैं पर मारा बंदरो को भी जाता है |
कठुवा मामले के दौरान बॉलीवुड भी हिन्दुओं के विरोध में खड़ा हो गया था और हथिनी के केस में भी यही सब देखने मिल रहा है | फिर से एक बार कैंपेन शुरू हुआ है और यहाँ मुख्य किरदार निभा रही हैं पूजा भट्ट (अभिनेत्री, बॉलीवुड) |
विवादों से बटोरी सुर्खियाँ-
पूजा भट्ट हमेशा से ही विवादों के चलते सुर्खिया बटोरती आई है और एक बार तो अपने पिता को ही लिप किस देकर ख़बरों में आ गयीं थीं | अब लोगों ने इसे कितनी गंभीरता से लिया और क्या तर्क दिए गए ये बीती बात है |
क्या कहती हैं पूजा भट्ट आप खुद देखिये-
इन्होने कहा कि हाथी गणेश भगवान् माना जाता है परन्तु इसे मार दिया और तो और हनुमान जी की भी पूजा होती है फिर भी बन्दर मारे जाते हैं | इन्होने ऐसा बताया कि हिन्दुओं के द्वारा हथिनी को मारा गया | तो पूजा जी और सबके सामने सच बता देते हैं कि यह किया किसने है | तीन आरोपी शामिल है मामले में विल्सन, अब्दुल करीम एवं मोहम्मद रियाजुद्दीन |
Two persons absconding are Estate owner first accused Abdul Kareem and son Riyasuddin. Arrested Wilson is a worker in the Estate. https://t.co/EXmrys0zDd
— J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) June 5, 2020
मामले पर कार्यवाही हुई-
इस मामले पर पूरी कार्यवाही हुई है और विल्सन को गिरफ्त में भी लिया गया है परंतु अब्दुल और मोहम्मद रियाजुद्दीन अभी फरार बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है | जैसे ही यह नाम उजागर हुए बॉलीवुड ने चुप्पी साध ली |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |