इंसानी मल युक्त भोजन परोसा Britain में और थूक लगाया Bharat में

169

समूचे देश में कोरोना ने आतंक मचा कर रखा है और ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ इससे बचने की कोशिश नहीं हो रही है | लेकिन ऐसे हालातों में भी भारत के कई हिस्सों से नकारात्मक ख़बरें आ रही हैं | कहीं डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव हो रहा है तो कहीं थूकने से इस बीमारी को फ़ैलाने की कोशिश हो रही है | क्या ये नरत की जंग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है ? ऐसे कई वीडियो भी आ रहे हैं जिसमे मज़हब के लिए कट्टरता दिखाई देती है | करीब 5 वर्ष पूर्व ब्रिटेन में ऐसी घटना घटित हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि यहाँ स्थित एक रेस्टोरेंट में इंसानी मल को खाने में मिला के खिला दिया जाता था |

ऐसी मामले भारत में भी मिले –

वक़्त वक़्त पर ऐसे मामले भारत में मिले हैं अब हाल में ही मध्य प्रदेश के रायसेन की बात ले लेते है जहाँ फलों पर थूक लगाके बेचा जा रहा था | इसका विडियो भी बनाया गया था और इसके वायरल होने के बाद विक्रेता की इस हरकत के लिए उसे जेल भेजा गया | यह मामला 16 फ़रवरी को दर्ज हुआ था और इस विडियो की पूरी पड़ताल करने के बाद इसे सही पाया गया तब इसके खिलाफ कार्यवाही हुई |

ब्रिटेन का मामला-

डेली मेल के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी थी जिसमे ब्रिटेन का मामला बताया गया | अमजद भट्टी और मोहम्मद अब्दुल बासित यहाँ एक रेस्टोरेंट चलाते थे | रिपोर्ट में यह दावा किया था कि ये दोनों जो रेस्टोरेंट के मालिक थे अपने ग्राहकों को शरीर की गंदगी युक्त खाना परोसते थे | इनका रेस्टोरेंट काफी अरसे से नॉटिंघम में चल रहा था |

यह घटना सामने आती भी नहीं पर कुछ ग्राहकों को यहाँ खाना खाने के बाद इन्फेक्शन की समस्या उत्पन्न हो गयी | ऐसे करीब 150 से अधिक मामले देखे गए जहाँ डॉक्टर्स के पास अलग अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुँचने लगे | जब इसकी जांच की गयी तो ये सब फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार पाए गए | उसके आगे की जाँच में खुलासा हुआ कि इनको इंसानी मल खिलाया गया था खाने में मिलाकर |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते