Ranchi, यहाँ एक अनोखा मामला देखने को मिला है जहाँ एक पति द्वारा पत्नी को पतंग के पीछे तीन तलाक दे कर घर से बाहर निकाल दिया गया | जी हाँ, ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि पतंग को लेकर पति पत्नी के बीच में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक हो गयी | यह मामला बुधवार यानि 20 मई का है और इसकी खिलाफ डोरंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है | पत्नी द्वारा दर्ज करवाई गयी प्राथमिकी में मो. इमरान जो मणिटोला (डोरंडा) का निवासी है उसे आरोपी बनाया गया है | मामला दर्ज करने के उपरांत महिला को अस्पताल भेजा गया और वहां उसका उपचार हुआ | पुलिस ने मो. इमरान (आरोपी) की खोजबीन की और जब उसके घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था |
महिला ने बताया कि मो. इमरान के छोटे भाई (महिला का देवर) का पुत्र घर में पतंग लाया तब उसके बेटे ने भी जिद्द करना शुरू कर दिया | अपने बेटी को महिला ने 10 रुपये दिए और कहा पतंग खरीद लो | इस बात पर इमरान काफी रुष्ट हो गया और पत्नी पर भड़क गया उसके बाद उसने कुछ देर बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तीन तलाक देने के बाद उसे घर से बाहर कर दिया |
महिला ने बताया कि उसका मायका हिंदपीढ़ी में है जिसके चलते परिजन डोरंडा तक नहीं आ पाए | पास के इलाके में ही उसके रिश्तेदार रहते हैं जिनके साथ जाकर उसने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी | उसका कहना है कि अब वह कुछ दिनों तक अपने रिश्तेदार के यहाँ ही रहेगी |