अयोध्या – राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ, शिवलिंग और मंदिर के अवशेष

901

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चालू है और खुदाई के दौरान पुराने मंदिर के और अवशेष सामने आ रहे है , एक Twitter यूजर दवारा इसके कुछ तस्वीरें शेयर की गई है जो के आप निचे देख सकते है

खुदाई में ५ फ़ीट की शिवलिंग ,देवी देवताओ की खंडित मूर्तियां ,कलश और भी बहुत कुछ निकल रहे है ये सबकुछ 11 मई 2020 के बाद शुरू हुई खुदाई से मिला है

जिस मंदिर के अवशेस मिल रहे है उस मंदिर को सम्राट विक्रमादित्य ने बनवाया था जिसे मुसलमान हमलावरों ने तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बना दी गई थी सैंकड़ो सालों बाद अब उस मंदिर को जिसे तोडा गया था उसकी निशानियाँ सामने आ रही है.

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने समतलीकरण कार्य की जानकारी देते हुए पुरावशेषों को भी सार्वजनिक किया है

राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ

राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ

राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ

राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ

राम जन्मभूमि की निर्माण के दौरान सामने आ रही तोड़ी गयी मूर्तियाँ

मंदिर में निर्माण कार्य लॉकडाउन का पालन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गृभगृह में समतलीकरण का कार्य करवा रहा है. यहां पर जेसीबी से खुदाई हो रही है

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते