अब अपनाओ स्वदेशी एप्लीकेशन और ना केहदो चीन के एप्लीकेशन ज़ूम को। जी हां आज सब खुश होंगे यह सुनके कि भारत का वीडियो कालिंग और वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन जो रिलायंस जिओ द्वारा बनाया गया है अब एंड्राइड और iOS के एप स्टोर पर हो गया उपलब्ध। Jio meet एक ऐसा एप्लीकेशन है जो भारत में बनाया गया है और रिलायंस जिओ ने इसे बनाया है। यह HD वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन है जो चाहे हो मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप या हो ब्राउज़र – सभी पर काम करेगा।
इसके फीचर्स में क्या है – यह क्यों ख़ास है – यह सही से काम करता है या नहीं ?
इतने सारे सवाल मन में उठ रहे होंगे? किन्तु यह सब जानिये – इसमें कई सारे फीचर्स है इसलिए यह अपने आप में खास बन जाता है और यह सही से काम करता है कही पर भी मोबाइल या ब्राउज़र या जो भी गैजेट आपके पास हो। जी अगर यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर काम नहीं करती तो आप इसे ब्राउज़र से भी चला सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।
- यह बहुत आसान है इस्तेमाल करना
- आप इसके द्वारा स्ट्रीमिंग और स्क्रीन शेयरिंग भी कर पाएंगे।
- ग्रुप चाट
- Host कंट्रोल
- कांफ्रेंस कि हिस्ट्री, आदि
यह सब आपके नेटवर्क कि स्पीड पर निर्भर करता है।
यह एप्लीकेशन है फ्री में उपलब्ध और इसको आप अपने एप स्टोर चाहे हो गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर कही से भी डाउनलोड कर सकते है।
तो इसलिए जिसका हम सबको था इंतज़ार वो हुआ खत्म अब। और अब चीन के एप्लीकेशन को ना कहने का सही समय आ चूका है।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |