J&K में सरपंच की हत्या के बाद बाकि कश्मीरी पंडितों में डर, काफी लोग कर रहे पलायन

100

जम्मू कश्मीर, यहाँ अनंतनाग में अजय पंडिता (सरपंच) की हत्या कर दी गयी और इसकी वजह से वहां पर डर का साया मंडरा रहा है | ऐसी भी सूचना प्राप्त हुई कि एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों द्वारा अपने स्थान को छोड़ा जा रहा है | इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 50 पंच एवं सरपंच जम्मू आ गए हैं | अनिल शर्मा (अध्यक्ष, ऑल J&K पंचायत कांफ्रेंस) द्वारा भी ऐसा ही दावा किया गया है |

अनिल शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि अजय पंडित की हत्या होने के बाद सारे सरपंचों के अन्दर खौफ घर कर गया है और हर एक सदस्य उन्हें फोन कर रहा है | इसके अलावा 19 लोग ऐसे हैं जिनके साथ ऐसा हो चुका है | उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए काफी बार गुहार लगायी गयी पर इस मामले में किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गयी है |

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि केवल कश्मीरी पंडित ही नहीं बल्कि सिख जो अल्प्संखयक हैं उनमे भी डर भर गया है | इसलिए उन्होंने अमित शाह (गृह मंत्री) से भी सुरक्षा का आग्रह किया है | जब मीडिया चैनल से उन्होंने बात की तब बताया गया अलगाववादियों को सुरक्षा देने के बारे और इस सिलसिले में नाराज़गी व्यक्त की क्योंकि ऐसा सरपंचों के साथ नहीं किया गया | उनके अनुसार अगर अब सुरक्षा नहीं मिली तो अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे एवं सभी पंच एवं सरपंच भी इस मुहीम का हिस्सा बनेगे |

ज्ञात हो कि, 8 जून को J&K में अजय पंडित (सरपंच, लरकीपोरा) को गोली मारी गयी थी जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी | पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ आतंवादियों ने 40 वर्षीय सरपंच को मौत के घाट उतार दिया | उस समय सरपंच अपने बगान में थे और उन्हें गोली मारकर आरोपी भाग गए |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • jammu kashmir news
  • kahmiri pandit
  • Murder
  • कश्मीरी पंडित
  • जम्मू कश्मीर न्यूज़
  • हत्या
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articlePakistan ने की India को मदद की पेशकश, भारत ने कहा पहले अपनी स्थिति संभालें
Next articleCongress नेता ने Live TV पर BJP के नेता को दी जान से मारने की धमकी