12 May से चुनिंदा रूट्स पर ट्रेन्स होंगी संचालित पर सिर्फ online booking होगी

212

लॉक डाउन को अब पचास दिन बीत चुके हैं और अब 12 मई से कुछ ट्रेन्स चलाने का फैसला लिया गया है | इसके लिए आज से मतलब11 मई (सोमवार) से रिजर्वेशन की प्रक्रिया चालु होगी | इस प्रक्रिया को शाम चार बजे से लोगों के लिए खोला जाएगा जिसकी पुष्टि पीयूष गोयल (रेल मंत्री) एवं रेलवे बोर्ड ने भी की है | सूचना के मुताबिक यह ट्रेनें केवल 15 मुख्य रूट्स पर संचालित होंगी और बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही की जा सकेगी | ऐसे भी संकेत मिले हैं कि अब कुछ दूसरे रूट्स पर भी ट्रेन्स का संचालन हो सकता है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी |

ट्रेन रूट्स-

सभी ट्रेन्स का सोर्स नयी दिल्ली को रखा गया है और यहाँ से मडगांव, बिलासपुर, अगरतला, पटना, हावड़ा, मुंबई सेंट्रल, जम्मू तवी, अहमदाबाद, रांची, डिब्रूगढ़, त्रिवेंद्रम, सिकंदराबाद एवं चेन्नई को डेस्टिनेशन पॉइंट्स बनाया गया है |

ऑनलाइन रिजर्वेशन-

जैसा कि पहले भी बताया गया है कि आज शाम को चार बजे से ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ होगी और इसके लिए IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा | रिजर्वेशन के काउंटर्स को अभी बंद ही रखा गया है और प्लेटफार्म टिकेट का सिस्टम भी बंद है | परंतु जिस यात्री की टिकट कन्फर्म होगी केवल उसे ही स्टेशन में प्रवेश मिलेगा |

किराया ज्यादा लगेगा-

ख़बरों के मुताबिक जिन रूट्स पर ट्रेन्स को चलाया जाने वाला है वह सब राजधानी के रूट्स हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि यह सारी ट्रेन्स राजधानी होंगी और इनके कोच भी AC होंगे | किराया पहले जैसा ही होगा पर राजधानी ट्रेन्स का किराया ज्यादा होता है इसलिए किराया ज्यादा लगेगा और यात्रियों की संख्या को देखकर कोच बढ़ाये या घटाए जायेंगे |

पेंट्रीकार नहीं होगी-

रेलवे ने नयी गाइडलाइन्स जारी की हैं जिनके अनुसार ट्रेन्स में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं दी जाएगी | इसलिए यात्रियों को अपने खाने और पीने के लिए सामान खुद लेकर चलना होगा | यह व्यवस्था इसलिए की गयी है क्योंकि कोरोना से सबका बचाव करना है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते