हाल ही में बे और बंगाल में अम्फान ने तबाही मचाई और अब इसके बाद हिका का खतरा आ गया है | हिका चक्रवात गुजरात के तटीय इलाकों में आने की संभावना है | भारत के मौसम विभाग द्वारा सूचना जारी की गयी है एवं अलर्ट किया गया है कि गुजरात में 2 समुद्री तूफ़ान आ सकते हैं |
प्रथम तूफ़ान 1 जून से 3 जून के मध्य तटीय क्षेत्रों में आ सकता है और हिका जो दूसरा है वह 5 जून तक आने की सम्भावना बताई गयी है | यह ओखा एवं मोरबी से टकराते हुए कच्छ की तरफ बढेगा ऐसी संभावना है | डीप डिप्रेशन जो अरब सागर में चल रहा है उसको देखते हुए प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में 1 नंबर सिग्नल दिया है |
ऐसा अनुमान है कि ज़मीन से टकराने पर हवा की रफ़्तार 120KM/Hr होगी | मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले 48 घंटों में अरब सागर के पूर्व मध्य एवं दक्षिण पूर्व पर कम दवाब बनेगा और यह पूरी गति के साथ आगे बढेगा | उत्तर महारष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से यह 3 जून तक टकरा सकता है एवं इसके बाद संभावना है कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढेगा | पोरबंदर, राजकोट, भावनगर एवं अमरेली जैसे स्थानों में नुकसान हो सकता है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |