बिहार वालो के लिए आई खुशखबरी – होगा लाभ – स्मार्ट मीटर लगने की फिर से होगी शुरुआत!

164

पटना, बिहार (Patna, Bihar) – कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन हो गया जिस कारण बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रुका दिया गया था। किन्तु, अब यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। 

सूत्रों के अनुसार – 

बिहार में तक़रीबन 51 हज़ार तो वहीँ राजधानी पटना में करीब 30 हज़ार स्मार्ट मीटर लग चुके है। आने वाले दो वर्ष के अंदर 18 लाख मीटर लगाए जाएंगे। यह हो जाने के बाद बिहार में स्मार्ट मीटर करीब 1.5 करोड़ लोगो के घर चरण वार तरीके से लगाए जाएंगे। 

स्मार्ट मीटर का आखिर क्या लाभ होगा लोगो को? 

अधिकारी कहते है की – इससे बिजली का बिल न मिलने की समस्या का हमेशा के लिए अंत होगा और बिल जमा करने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। खपत के अनुसार रिचार्ज होगा। खपत ज़्यादा या कम के अनुसार आप रिचार्ज करवा सकते है। इस मीटर का कंट्रोल उपभोक्ताओं के हाथो में होगा मतलब जब आप चाहे तब आप खुद भी मीटर बंद कर सकते हो। 

यह है बिहार के लिए खुश खबर!

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते