सुशांत सिंह राजपूत का केस दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है। 14 जून सुशांत के मरने के पश्च्यात से हर दिन सुशांत के नए नए पहेलु सामने आ रहे है। ऐसे में सुशांत को इन्साफ दिलाने के लिए CBI को केस की जांच करने वाली मांग पूरी होने से पहला सफल कदम तो सब जीत चुके है। परन्तु, उससे पहले एक protest हुआ था सुशांत के लिए अपने घरो में दिया या कैंडल जला कर।
सुशांत को चाहने वाले लोगो की संख्या अधिक है। ऐसे में सब जानते है सुशांत का विरोध करने वाले व्यक्ति तो उसके पहले से ही अधिक है तो वह इन्क्वायरी में भी अर्चन पैदा करेंगे ही। इसलिए ट्विटर पर अब एक 2nd डिजिटल protest शुरू हुआ है सुशांत को इन्साफ दिलाने के लिए। जो आज रात 8 बजे यानी 7 अगस्त शुक्रवार रात 8 बजे सब अपने – अपने घर करेंगे।
2nd Digital protest is going to far more strong and effective then previous…🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#Warriors4SSR#SushantSinghRajput@ishkarnBHANDARI @Swamy39 https://t.co/ZQMz9zXDAl
— Devu. (@GaglaniDevarshi) August 7, 2020
“UNSTOPPABLE”
We are the warriors, who fight for Justice.2nd Digital Protest TODAY *7th August,8 pm* on JUSTICE FOR SUSHANT!!!
Hashtag- #Warriors4SSR
Add fuel to the fire and let make it’s a big Wrestle🔱 pic.twitter.com/nUR3r1nJKc
— Shushant Singh Rajpoot Fan Club (@kdtion_) August 7, 2020
#warrior4ssr – नंबर वन ट्रेंडिंग
यह किसी Ishkaran भंडारी नामक युवक ने शुरू किया है। यह सुबह ग्यारह बजे के आसपास ट्वीट किया और एक ही घंटे में ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंडिंग बन गया। शुक्रवार रात आठ बजे अपने घरो में से ही सुशांत को इन्साफ दिलाने के लिए विरोध होगा। काला रंग थीम है।
काले रंग का कुछ भी पहन सकते हो काली बिंदी, काला दुप्पटा, मफलर, स्कार्फ़, काले कपडे, हाथ में, सिर में, या कही भी किन्तु वह काले रंग का होना चाहिए। यह रात के आठ बजे करना है। सब का अलग अलग कहना है किन्तु, भावना और हैशटैग एक।
कंगना का कहना –
इस ट्रेंड को कंगना ने भी फॉलो किया और लिखा की सुशांत के रहस्यमय मर्डर हुआ जिसका जस्टिस हम भारतीय दिलाएंगे। उसे इन्साफ दिलाने के लिए लोग धर्म, रंग, पॉलिटिक्स, आदि सबको बाजु में रख कर उसकी मौत के गुन्हेगार को सजा दिलाने के लिए एक जुट हो जाएंगे। आज ठीक आठ बजे सब तैयार राहोगे ना ? #warrior4ssr।
Justice For Sushants Mysterious Murder. Indian Stands United For Justice Above Religion, Cast, Politics, States and Personal Interests.
We are Indian we seek JUSTICE.
Are You Guys Ready For 2nd Digital Protest at Sharp 8pm today?
Spread It Max #Warriors4SSR pic.twitter.com/j6NRihyV5C— Kangana Ranaut (@KanganaOffical) August 7, 2020
सुशांत की मृत्यु किसने की और क्यों और उसे सजा दिलाने के लिए ही यह विरोध है! किन्तु, क्या इस विरोध से सुशांत को इन्साफ मिलेगा ? सिर्फ सुशांत को ही नहीं किन्तु क्या दिशा के रेप के गुन्हेगार को भी सजा मिलेगी?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |