चाहे देश हो या विदेश हर जगह बस कोरोना का ही प्रकोप है और भारत में भी यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं | जैसे ही कोरोना को जांचने की गति को बढाया गया वैसे ही प्रतिदिन नए केस मिलना आरंभ हो गए और यह सारे मामले काफी अधिक हैं | बीते चौबीस घंटों के भीतर देश में करीब 20,000 कोरोना केस मिल चुके हैं और 410 मरीज़ इसकी वजह से मृत हो चुके हैं |
410 deaths and highest single-day spike of 19,906 new #COVID19 cases in last 24 hours. Positive cases in India stand at 5,28,859 including 2,03,051 active cases, 3,09,713 cured/discharged/migrated & 16,095 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0ugPwF1veL
— ANI (@ANI) June 28, 2020
क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय का डाटा ?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डाटा जारी किया है उसके मुताबिक कोरोना के पीड़ित काफी बढ़ गए हैं और रिपोर्ट के हिसाब से यह आंकड़ा 5,28,859 हो गया है और अगर बीते 24 घंटे देखे जाएँ तो नए 19,906 कोरोना पॉजिटिव केस मिले चुके हैं | अभी भी देश में 2,03,051 ऐसे केस केस हैं जो सक्रिय हैं एवं 3,09,713 पीड़ित स्वस्थ हो गए हैं | इसके अलावा वर्तमान समय तक 16,095 लोग ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है |
बीते दिन तक समूचे देश में 2,31,095 लोगों की कोरोना जांच हुई और ठीक इसके एक दिन पूर्व 2,20,479 लोगों की जाँच हुई थी | रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि महारष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है क्योंकि वहां 1,59,133 कोरोना पीड़ित मिले हैं और उनमे से 67,615 अभी भी एक्टिव हैं | ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है क्योंकि 84,245 कोरोना से जंग जीत चुके हैं पर 7,273 लोग मृत भी हुए हैं |
दूसरी ओर अगर दिल्ली को देखा जाये तो यह देश का दूसरा ऐसा स्थान हैं जहाँ कोरोना की मार अधिक है | दिल्ली में पीड़ितों की संख्या 80,188 है जिसमे 28,329 सक्रिय और मृत्यु संख्या 2,558 है | तीसरा है तमिलनाडु जहाँ कुल मामले 78,335 हैं और 1,025 मृत लोगों की संख्या है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |