दिल्ली में कोरोना काफी तबाही मचा रहा है और यहाँ पर पीड़ितों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है | दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है क्योंकि बीते चौबीस घंटे के भीतर यहाँ करीब 1300 नए मामले आ गए हैं और 13 लोग मृत हो चुके है जो भारत में रिकॉर्ड बन रहा है | इसी के साथ अब दिल्ली में बीस हज़ार मामले हो गए हैं और 473 लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं |
13 deaths and 1295 new #COVID19 positive cases reported in Delhi today, taking the total number of cases in Delhi to 19844 and death toll to 473: Delhi Government pic.twitter.com/hniAUk3UBv
— ANI (@ANI) May 31, 2020
कंटेनमेंट वाले इलाकों में होगी सख्ती-
अनिल बैजल (उपराज्यपाल, दिल्ली) ने आज 31 मई को केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए कहा कि यहाँ कंटेनमेंट वाले इलाकों में होगी सख्ती और पूरी निगरानी रखी जाएगी | उनके द्वारा काफी सारे ट्वीट किये गए और हर अधिकारी को आदेश दिया गया कि सब कुछ नियंत्रित करें एवं स्वास्थ्य से जुड़े हुए हर संभव सुधर करें |
केजरीवाल ने कहा हम कोरोना से आगे हैं-
अरविन्द केजरीवाल (मुख्यमंत्री, दिल्ली) के अनुसार लॉक डाउन करने से कोरोना नियंत्रित नहीं होगा | कोरोना से लड़ने के लिए सारे मेडिकल इन्तेजाम करने होंगे और उनकी सरकार इन सब चीज़ों पर कार्या कर रही है |
उनके अनुसार दिल्ली में कोरोना काफी गंभीर स्थिति में है पर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि इसमें डरने की बात नहीं है | उनके अनुसार इसके इलाज पर जोर दिया जा रहा है और आप सरकार कोरोना से आगे चल रही है | कोरोना वायरस से सरकार निपट लेगी पर अब पूर्ण लॉक डाउन संभव नहीं |
केजरीवाल ने यह भी बताया कि उन्हें दो विषय काफी चिंताजनक लगते हैं | पहला है अस्पतालों में बेड्स क्योंकि अगर दस हज़ार मरीज़ है और बेड्स केवल आठ हज़ार तो सरकार बेड्स बढाने पर जोर देगी | इसके अलावा मौत की संख्या जिसे कैसे भी काबू करना है |
9500 बेड्स हो रहे हैं तैयार-
मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली में जो मरीज़ हैं उनमे लक्षण काफी कम है इसलिए उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है और वह लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं इसलिए डरने की बात नहीं है | अभी तक 6500 बेड्स तैयार करवाए जा चुके हैं एवं एक सप्ताह के अन्तराल में 9500 बेड्स और आ जायेंगे |
केजरीवाल के अनुसार एक एप भी लॉन्च होगा जिससे लोग पता कर सकेंगे कि हॉस्पिटल में कितने बेड्स खाली हैं एवं अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे जिससे कोई परेशानी न हो | एप तैयार है पर फ़िलहाल टेस्टिंग मोड में है और सोमवार तक इसे लॉन्च किया जा सकता है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |