वेल्लोर जेल मे कैद राजीव गाँधी हत्याकांड की महिला आरोपी नलिनी श्रीहरन ने बीती रात जेल में जहर पीकर जान देने की कोशिश की । नलिनी श्रीहरन के वकील पुगलेंती ने बताया कि उनका जेल में एक महिला कैदी से झगड़ा हुआ था और उसे भी उम्र कैद हुई है । नलिनी श्रीहरन 29 साल से वेल्लोर जेल में कैद है और यह पहला मौका है जब उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की है ।
फिलहाल नलिनी की हालत ठीक है और नलिनी श्रीहरन के पति मुरुगन ने उन्हें दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है । नलिनी श्रीहरन के वकील का कहना है कि नलिनी के पति की इस मांग को लेकर वो कार्ट का दरवाजा खटखटाएंगे । वेल्लोर जेल में नलिनी श्रीहरन की जान को खतरा हो सकता है।
नलिनी ने ही आत्मघाती लड़की धनु को तैयार किया था-
ज्ञात हो कि, 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुए एक धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत हो गई थी । इस हत्याकांड की साजिश श्रीलंका में रची गई थी । नवंबर, 1990 में श्रीलंका के जाफना में साजिश रचने वालों में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन और उसके चार साथी बेबी सुब्रह्मण्यम, मुथुराजा, मुरुगन और शिवरासन शामिल थे ।
नलिनी श्रीहरन ने धनु नाम की लड़की के शरीर पर बम बांधकर राजीव गांधी के पास भेजा था । नलिनी के घर पर ही उसे पूरी प्रैक्टिस करवाई गई थी । 21 मई को श्रीपेरंबदूर में रैली के दौरान धनु ने राजीव गांधी को माला पहनाई, पैर छूए और बम ब्लास्ट हो गया । इस बम धमाके में कई लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे | इस कृत्य के लिए नलिनी को गिरफ्तार कर सजा सुनाई गयी थी |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |