Extra Validity अब होगी ख़त्म सभी टेलिकॉम Companies ने किया एलान

130

लॉकडाउन के एक बाद एक चरण बढ़ रहे हैं और टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनीज भी नए प्लान्स पेश करते हुए अपने ग्राहकों के लिए सुविधाजनक सर्विस लॉन्च कर रही हैं | पिछले कुछ समय में ग्राहकों की वैधता को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया था जिसमे उनकी वैधता को बढाने की बात कही गयी थी | परंतु अब लॉकडाउन का तीसरा चरण चालु है और अब कम्पनीज ने वैधता को वापस उसी रूप रेखा पर रख दिया है जैसा पहले से चलता आ रहा है |

 

जी हाँ, चाहे एयरटेल हो, जियो हो या फिर वोडाफ़ोन सभी कम्पनीज ने अपने प्लान्स की वैधता को एक्सटेंड नहीं करने का फैसला लिया है | राजन मैथ्यूस जो COAI (सेलुलर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) के डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया है कि अब प्लान्स की अवधि को बढाया नहीं जाएगा | ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि तीसरे चरण में लोगों को छूट मिल रही है और स्टोर्स भी खुल रहे हैं इसलिए लोग वहां जाकर रिचार्ज करा सकते हैं |

 

ज्ञात हो कि जब लॉक डाउन का पहला चरण शुरू हुआ था तब कम्पनीज ने 14 अप्रैल तक वैधता को बढ़ा दिया था और दूसरे चरण में भी यह सुविधा ग्राहकों को प्रदान की गयी थी | वोडाफ़ोन, एयरटेल और आईडिया जैसी कम्पनीज ने ग्राहकों को अतरिक्त दस रुपये का टॉक टाइम मुफ्त दिया था | इसके अलावा जियो ने अपने जियो फ़ोन के यूज़र्स को सौ मिनट का टॉक टाइम दिया था | परंतु अब शहर और गाँव दोनों जगहों पर सामान्य सेवाएँ लागु हो गयी हैं |

 

यहाँ पर देखने वाली बात यह है कि अब छोटे किराना व्यापारी भी रिचार्ज कर सकेंगे और एटीएम सुविधा भी सुचारू रूप से चालु है | यू. पी. वेस्ट में आईडिया और वोडाफ़ोन ने किराना और मेडिकल शॉप्स को मिलाते हुए करीब 6500 आउटलेट्स बनाये हैं जहाँ रिचार्ज सुविधा उपलब्ध है और लोग यहाँ आसानी से आ सकते हैं | इसके अलावा ऑनलाइन रिचार्ज का आप्शन तो पहले से ही लोगों के पास है |

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते