मैदानगढ़ी (दिल्ली) यहाँ पर एक महिला ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया और वह भी केवल स्मार्ट फ़ोन नहीं मिलने की वजह से | 27 मई को घटित इस घटना के उपरांत महिला के परिजन उसे सफदरगंज स्थित हॉस्पिटल में एडमिट करवाने ले गए एवं पुलिस को भी सूचित किया | परंतु इलाज के समय ही ज्योति मिश्रा (पीडिता) मृत्यु को प्राप्त हो गयी | मैदानगढ़ी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने हेतु लाश को सुरक्षित रखवाया गया है एवं इलाके के SDM को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं |
ज्योति मिश्र (29 वर्ष) प्रमोद मिश्रा (पति) के संग मैदानगढ़ी के एक्सटेंशन के समीप निवासरत थी और उनके 2 बच्चे हैं | एक माह उपरांत उनके विवाह के 7 वर्ष पूर्ण होने वाले थे | पुलिस के अधिकारी द्वारा कहा गया कि मई 27 को सुबह के लगभग 8:30 बजे होंगे जब ज्योति द्वारा बच्चों की पढाई हेतु स्मार्ट फ़ोन की मांग की गयी | परंतु पति द्वारा सैलरी का हवाला दिया गया और कहा गया कि कुछ ही दिनों के भीतर स्मार्ट फ़ोन उसे दिलवा दिया जायेगा | परंतु ज्योति को यह बात रास नहीं आई इसलिए उसने मिट्टी का तेल खुद पर डाला और आग लगा ली | जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कृष्णपाल (SI) वहां पहुँच गए और ज्योति को सफदरगंज हॉस्पिटल ले जाया गया | हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि महिला 90% जल गयी थी और मई 28 को इलाज करते समय वह मृत हो गयी |
ज्योति मिश्रा सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) की निवासी है और जैसे ही घटना का पता चला वैसे ही उसके पिता करुना प्रसाद दिल्ली पहुँच गए | फिलहाल उनके द्वारा किसी को भी आरोपित नहीं किया गया है | बता दें कि SDM ने भी बयान जारी करते हुए कहा था कि महिला स्मार्ट फ़ोन न मिलने की वजह से नाराज़ थी | पति ने कुछ दिन मांगे तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया और पुलिस को वारदात स्थल से मिट्टी के तेल का डब्बा और माचिस प्राप्त हुई है | इस सन्दर्भ में पति और उसके बड़े भाई का स्टेटमेंट भी लिया जा चुका है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |