Smartphone नहीं मिलने पर पत्नी ने खुद को लगायी आग- Delhi के मैदानगढ़ी की घटना

204

मैदानगढ़ी (दिल्ली) यहाँ पर एक महिला ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया और वह भी केवल स्मार्ट फ़ोन नहीं मिलने की वजह से | 27 मई को घटित इस घटना के उपरांत महिला के परिजन उसे सफदरगंज स्थित हॉस्पिटल में एडमिट करवाने ले गए एवं पुलिस को भी सूचित किया | परंतु इलाज के समय ही ज्योति मिश्रा (पीडिता) मृत्यु को प्राप्त हो गयी | मैदानगढ़ी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने हेतु लाश को सुरक्षित रखवाया गया है एवं इलाके के SDM को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं |

ज्योति मिश्र (29 वर्ष) प्रमोद मिश्रा (पति) के संग मैदानगढ़ी के एक्सटेंशन के समीप निवासरत थी और उनके 2 बच्चे हैं | एक माह उपरांत उनके विवाह के 7 वर्ष पूर्ण होने वाले थे | पुलिस के अधिकारी द्वारा कहा गया कि मई 27 को सुबह के लगभग 8:30 बजे होंगे जब ज्योति द्वारा बच्चों की पढाई हेतु स्मार्ट फ़ोन की मांग की गयी | परंतु पति द्वारा सैलरी का हवाला दिया गया और कहा गया कि कुछ ही दिनों के भीतर स्मार्ट फ़ोन उसे दिलवा दिया जायेगा | परंतु ज्योति को यह बात रास नहीं आई इसलिए उसने मिट्टी का तेल खुद पर डाला और आग लगा ली | जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कृष्णपाल (SI) वहां पहुँच गए और ज्योति को सफदरगंज हॉस्पिटल ले जाया गया | हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि महिला 90% जल गयी थी और मई 28 को इलाज करते समय वह मृत हो गयी |

ज्योति मिश्रा सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) की निवासी है और जैसे ही घटना का पता चला वैसे ही उसके पिता करुना प्रसाद दिल्ली पहुँच गए | फिलहाल उनके द्वारा किसी को भी आरोपित नहीं किया गया है | बता दें कि SDM ने भी बयान जारी करते हुए कहा था कि महिला स्मार्ट फ़ोन न मिलने की वजह से नाराज़ थी | पति ने कुछ दिन मांगे तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया और पुलिस को वारदात स्थल से मिट्टी के तेल का डब्बा और माचिस प्राप्त हुई है | इस सन्दर्भ में पति और उसके बड़े भाई का स्टेटमेंट भी लिया जा चुका है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते