China के खिलाफ आक्रामक रुख रहेगा बरक़रार और पीछे नहीं हटेगी Indian Army

98

भारतीय सेना दौलत बेग ओल्डी, पैंगोंग लेक, डेमचौक और गलवां में अपना आक्रामक रुख बरक़रार रखेगी | इसके अलावा चीन की हर चाल का मुंह तोड़ जवाब भी देगी ऐसा फैसला लिया गया है | सेना किसी भी दवाब में आये बिना अपनी जगह पर मुस्तैद रहेगी | तीन दिन का सम्मलेन जिसमे सेना के कमांडर शामिल थे वह शुक्रवार को समाप्त हो गया और उसके उपरांत ही यह जानकरी सूत्रों के द्वारा मिली | परंतु अभी भी बैठक में जो मुद्दे उठाये गए थे उनका ज़िक्र नहीं हुआ है |

सूचना के अनुसार सम्मलेन में भारत की सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे और उनके द्वारा वर्तमान और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की गयी | लद्दाख में जारी भारतीय और चीनी तनाव इस सम्मलेन का एक मुख्य बिंदु था | इस सम्मलेन में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, वेपन मैनेजमेंट एवं प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दे भी उठाये गए | दूसरे प्रशिक्षण संस्थानों के साथ विलय करने के ऊपर भी अधिकारीयों द्वारा विचार किया गया |

बोर्ड ऑफ़ गवर्नर की बैठक भी इस बीच संपन्न हुई जिसमे Army Welfare Origination एवं Army Welfare Education Society के अधिकारी शामिल थे | बाता दें कि दूसरा सम्मेलन भी जल्द होगा जिसकी तिथि 24-27 जून है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते