अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित देश बन चुका है और WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) से इस देश ने सारे संबंध ख़त्म कर दिए | डोनाल्ड ट्रम्प (राष्ट्रपति, अमेरिका) द्वारा एलान किया गया कि WHO अब चीन का संगठन बन चुका है एवं उसके निर्देशों का पालन करता है | उसको चेतावनी देने के बाद भी वह बदल नहीं सका इसलिए उसके साथ सारे संबंध अमेरिका द्वारा समाप्त किये जा रहे हैं |
ट्रम्प के अनुसार चीन सिर्फ चार करोड़ डॉलर WHO को हर वर्ष देता है और वहीं अमेरिका द्वारा 45 करोड़ दिए जातें हैं फिर भी अमेरिका को अनुसना करके उसने चीन को महत्व दिया | उन्होंने आरोप लगाया कि WHO को बदलाव लाने के सन्दर्भ में भेजे गए पत्रों का भी कोई असर नहीं हुआ इसलिए यह फैसला अमेरिका द्वारा लिया गया |
US President Donald Trump announced that his country is terminating its relationship with the World Health Organisation (WHO).
Read @ANI Story | https://t.co/Kzk4TAt9J6 pic.twitter.com/OVK90GqVqx
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2020
डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर बताया कि संगठन ने वुहान से कोरोना फैलने की खबर को साझा ना करते हुए इसे समूचे विश्व में फैलने दिया और इसकी वजह से हर तरफ तबाही मच रही है एवं जन हानि हो रही है | उनके अनुसार चीन के अधिकारीयों द्वारा WHO को भी काफी कुछ नहीं बताया गया था |
जो चीनी कम्पनीज अमेरिका के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं उन्हें भी डीलिस्ट किया जाएगा | इसके अलावा हांगकांग को जो व्यापारिक दर्जा और यात्रा दर्जा प्राप्त था उसकी समाप्ति की घोषणा भी हो गयी है | ट्रम्प के अनुसार चीन द्वारा ब्रिटेन के साथ किये गए व्यापारिक समझौते के काफी सारे नियम तोड़े गए हैं | हांगकांग में सुरक्षा नियम लागू करवाया गया है जो पहले से ही विवादित है जिससे वह खतरे में है | इस सब के बाद अब लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दिया है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |