भारत या हिंदुस्तान नाम है सही India नहीं- Supreme Court में दायर हुई याचिका

360

भारत के सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगायी गयी है जिसके द्वारा यह मांग हुई है कि देश को भारत कहा जाए ना कि इंडिया | याचिका में कहा गया है कि इस कार्य के लिए SC सरकार को निर्देश दे और सरकार द्वारा संविधान में संशोधन करवाया जाए | SC ने भी इस याचिका को मान्य किया और इस याचिका पर 2 जून 2020 को सुनवाई की जाएगी | याचिका के द्वारा बताया गया कि हिंदुस्तान और भारत जैसे शब्द हमारी राष्ट्रीयता के भाव एवं गौरव को बढाते हैं |

शुक्रवार 29 मई को एस.ए. बोबडे (प्रधान न्यायाधीश) की पीठ जिसमे उनकी अध्यक्षता है उसके समक्ष इस याचिका की सुनवाई थी परंतु लिस्ट से इसे हटा दिया गया | इसके उपरांत SC की अधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया जिसमे बताया कि इसके ऊपर सुनवाई अब 2 जून को होगी और प्रधान न्यायाधीश की पीठ यह कार्य करेगी |

बता दें कि याचिका में सरकार द्वारा संविधान में मौजूद अनुच्छेद 1 को संशोधित करवाने का आग्रह किया गया है जिससे इंडिया की जगह भारत या हिंदुस्तान कहकर देश का संबोधन किया जाएगा | याचिकाकर्ता दिल्ली का एक निवासी है और इस याचिका से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि भारतीय नागरिक औपनिवेशिक अतीत से मुक्त हो जायेंगे |

1984 संविधान की सभा में चर्चित अनुच्छेद 1 का हवाला इस याचिका में दिया है क्यूंकि उस समय भी भारत या हिंदुस्तान नाम की मांग उठी थी | याचिका के द्वारा यह भी कहा गया है कि यह अनुकूल समय है जब भारत को इस नाम से ही पहचान मिले |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते