ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शुक्र गृह प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गृह भौतिक सुविधाओ का दाता है | जैसे हर गृह का अच्छा एवं बुरा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर आता है वैसे ही शुक्र का भी है | सुन्दरता और सेहत भी इस गृह से जुडी है क्यूंकि जिस इंसान का शुक्र कुंडली में बलशाली स्थिति में होगा वह जातक अति सुन्दर होगा | अगर आप भी शुक्र की स्थिति को अपनी कुंडली में मज़बूत करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पांच उपाए अपनाएं और इससे आपको सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी |
श्वेत रंग को दें महत्व-
शुक्रवार को शुक्र का दिन होता है एवं इस दिन श्वेत यानि सफ़ेद रंग को महत्व देना चाहिए जैसे सफ़ेद कपड़े पहनें |
दान भी सफ़ेद वस्तुओं का करें-
इस दिन अगर आप दान देना चाहते हैं तो याद रहे कि दान भी सफ़ेद वस्तुओं ही करें और इससे आपकी जिंदगी पर शुक्र का अच्छा प्रभाव आएगा एवं कृपा भी होगी |
करें शुक्र का दोष दूर-
शुक्रवार को माँ लक्ष्मी का पूजन विधिवत प्रक्रिया से करके करें शुक्र का दोष दूर | इससे एक लाभ और होता है और वो यह है कि माँ लक्ष्मी भी कृपा प्रदान करती हैं एवं जीवन से कष्ट दूर होते हैं |
स्वच्छता का ख़याल-
स्वच्छता यानि साफ़ सफाई वैसे भी शास्त्रों में सराहनीय मानी गयी है और अगर आप भी शुक्र की कृपा पाना चाहते हैं तो स्वच्छता का ख़याल रखें | तन के अलावा घर एवं कार्यस्थल पर भी सफाई रखें और साफ़ कपड़ों को हरदम धारण करें |
गौ भोजन-
गाय के लिए भोजन निकलना शुभ होता है और शुक्र गृह भी इससे प्रसन्न होते हैं | जब भी भोजन के लिए बैठें तो सबसे पहले कुछ भाग गाय के लिए निकालें | इसके अलावा कुकुर एवं कौवे के लिए भी निकाल सकते हैं |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |