गुजरात: यह राज्य काफी हाई रिस्क पर है और यहाँ लॉकडाउन के समय पर धन से संपन्न व्यापारी एवं दूसरी सेवक संस्थाएं लोगों की मदद में जुटी हैं | खाने पीने के की वस्तुओं के साथ साथ राशन का वितरण भी किया जा रहा है | लेकिन कॉवेज रोड (गोराट, सूरत) में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है | यहाँ कुछ संपन्न लोगों ने भिखारियों को एवं गरीबों को एक किलो आटा प्रदान करने का एलान किया था और हुआ भी वैसा ही | लेकिन जब उन गरीबों के पैकेट्स वितरित के गए तो उन्हें खोलने के बाद सब आश्चर्यचकित रह गए | इन पैकेट्स में से 15 हज़ार रुपये निकल रहे थे | यह देखकर उन गरीबों चेहरे ख़ुशी से खिल गए |
रांदेर क्षेत्र से ऐसा ही एक विडियो आया है जिसमे आटे के पैकेट से रुपयों को निकलते हुए दिखाया गया है | यह घटना रात की है और स्थानीय लोगों के अनुसार रात में एक ट्रक यहाँ से गुज़र रहा था और एक व्यक्ति कह रहा था जो भी ज़रूरतमंद आटा लेना चाहता है वह यहाँ आ जाए | कुछ लोगों ने वो पैकेट्स लिए और जब खोलकर देखा तो अन्दर 15 रुपये की राशि भी निकली | इस मदद के लिए लोगों ने मददगार को शुभकामनायें दीं |
लोगों ने यह भी बताया कि गोराट कोरोना का होट स्पॉट बन चुका है लेकिन फिर भी करीब तीन दिन पहले एक ट्रक यहाँ पहुंचा था | तब भी एक एक किलो आटा देने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा था पर महज एक किलो के लिए लोग नहीं गए | पर जिन्हें सच में ज़रूरत थी वो लोग आटा लेने पहुंचे थे | ट्रक थोड़ी थोड़ी दूरियों पर रुक रहा था और ऐसा करते हुए करीब पांच सौ से अधिक आटे के पैकेट्स का वितरण किया गया | पहले तो लोगों को ज़रा सा भी अंदाज़ नहीं था कि इन पैकेट्स से पैसे निकलेंगे पर जिन लोगों ने इसे नहीं लिया उनके पास पछताने के अलावा कुछ बचा नहीं था |
ट्रक के मालिक का पता नहीं चला पर फिर भी कई लोगों ने कहा कि शायद मजीद पठान लोगों की इस तरीके से मदद कर रहा है | अभी तक देखा गया है कि जो लोग मदद करते हैं वह किसी ने किसी रूप से अपनी प्रसिद्धि दिखाते हैं पर इस गुमनाम मददगार ने बिना कुछ बताये पैसे बाँट दिए इस बात की चर्चा सम्पूर्ण गुजरात में हो रही है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |