पश्चिम बंगाल से हिन्दुओं पर हमले की खबर प्राप्त हो रही है ऐसा बताया जा रहा है कि वहां हिन्दुओं के घरों को आग लगाकर जलाया जा रहा है | कैलाश विजयवर्गीय (नेता, भाजपा) ने विडियो शेयर किया और बताया कि हुगली में मुस्लिम समुदाय के द्वारा हिन्दुओं के घर जलाये जा रहे हैं | यह घटना ताँतीपारा जो टेलनीपारा के अंतर्गत आता है वहां घटित हुई है | इसके अलावा शगुनाबागान एवं फैज़ अहमद स्कूल के समीप भी घटना जारी है जहाँ लूटपाट हो रही रही है एवं आग लगायी जा रही है | विजयवर्गीय का आरोप है कि प्रशासन ने इस बात पर चुप्पी साध ली है |
कैलाश विजयवर्गीय ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि लॉकेट चटर्जी (सांसद, हुगली) के द्वारा हिन्दुओं पर हमले एवं उनके घरों को जलाने की सूचना दी गयी है परंतु कमिश्नर उनके फ़ोन का जवाब नहीं दे रहे हैं | भाजपा के नेताओं ने इलज़ाम लगाया है कि पश्चिम बंगाल का पूरा प्रशासन और पुलिस हिन्दू विरोधी बन चुका है एवं किसी भी पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है | फेसबुक पर भी पोस्ट आ रही हैं एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी इस हमले की भयावह तस्वीरें शेयर हो रही हैं |
इसके पूर्व भी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा था | इस पत्र के माध्यम से बताया गया था कि समूचे प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मच गयी है परंतु मुख्यमंत्री अपनी गन्दी राजनीति का खेल प्रदर्शित कर रही हैं | पत्र के द्वारा उनको समझाइश दी गयी थी कि वह जगदीप धनखड़ (राज्यपाल) एवं नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री) से लड़ना बंद कर दें एवं राज्य को कोरोना से सुरक्षित रखने में ध्यान लगायें | उन्होंने पत्र में यह भी कहा था कि इस वक़्त भाजपा के नेताओं से बदला ना लेकर अपने प्रशासन की शक्ति का प्रदर्शन करें |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |