जब Yogi Adityanath ने बाटे अखिलेश यादव की तस्वीर वाले School बैग

108
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

आज एक छोटी सी घटना से आपको अवगत करातें हैं | यह सुनने में छोटी ज़रूर है मगर इसके मायने काफी बड़ें हैं |

यह बात 2017 की है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय चल रहा था | तब अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री, उ.प्र) ने 1.8 करोड़ के स्कूल बैग्स के बजट को मंज़ूरी दी थी | इन बैग्स पर अखिलेश यादव व उनके पिता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ साथ समाजवादी पार्टी का चिन्ह एवं नारा भी था | यह सब सरकारी फंड्स से हो रहा था | परंतु आचार संहिता लग चुकी थी और इस वजह से पूरे बैग्स का वितरण नहीं हो पाया |

इन चुनावों में BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने उत्तर प्रदेश में 402 सीटों में से 325 पर बड़ी जीत दर्ज की और समाजवादी पार्टी को बुरी तरह हरा दिया | जीत के बाद भी नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने इस नीति को जारी रखने का एलान किया क्यूंकि इससे बच्चों को फायदा पहुँच रहा था |

परंतु काफी बैग्स गोदाम में पहले से रखे हुए थे और बच्चों के शैक्षणिक सत्र चालू होने से पहले नये बैग्स देने के लिए सरकार को दोबारा बजट लगाना पड़ता | इसलिए योगी जी ने अपने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि फिलहाल अखिलेश यादव और उनके पार्टी चिन्ह वाले बैग्स को ही बच्चों में वितरित कर दिया जाए | योगी आदित्यनाथ ने राजनैतिक अहंकार को दूर रखते हुए न सिर्फ जनता के पैसों को बर्बाद होने से बचाया बल्कि यह भी कहा कि अगले सत्र में बैग्स पर उनकी या पार्टी की कोई भी तस्वीर या चिन्ह नहीं होगा |

योगी जी कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते हैं और किसी न किसी काम के ज़रिये ये बता ही देते हैं कि “ मुझे लोकप्रियता की लालसा नहीं है “ | अब उपरोक्त फैसले से अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है क्यूंकि आजकल हर नेता अपने छोटे से छोटे कर्म जनता के सामने रख वाहवाही लूटने खड़ा है ऐसे में योगी जी जैसे नेता मिलना थोडा मुश्किल है |

करदाताओं की गाढ़ी मेहनत से अर्जित कमाई को सम्मान देते हुए योगी जी ने दिखा दिया कि समझदारी से पैसे खर्च करने से फायदा ही मिलता है | वरना उनको भी कोई ज़रूरत नहीं थी अखिलेश और मुलायम सिंह की तस्वीर वाले बैग्स को वितरित करने की क्यूंकि वो भी नया बजट मंज़ूर कर सकते थे इतनी शक्ति मुख्यमंत्री होने के बाद थी उनके पास |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते