LG अपने स्मार्टफोन (VELVET) को लांच करने की तैयारी कर चुकी है | पिछले कुछ समय से कंपनी ने इसके टीज़र्स जारी कर रही थी जिसमे इसके फीचर्स की झलक दिख रही थी | लेकिन अब इसका पूरा वीडियो कंपनी ने अपने अधिकृत यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया है | वीडियो में अन्य जानकारियों के अलावा यह भी बताया है कि इसमें 765 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है | परन्तु अभी इसकी रिलीज़ डेट के बारे में कंपनी की ओर से कोई सूचना नहीं आयी है |
LG VELVET का वीडियो देखने पर पता चलता है कि इसका बैक ग्लास का है जो रिफ्लेक्टिव है | फ्रंट में यू शेप के नॉच कैमरे के साथ साथ इसका बेज़ल काफी पतला है | वीडियो में इसके 4 कलर वैरिएंट्स को दिखाया है जो हैं ग्रीन, वाइट, रेड और ब्लैक |
अन्य फीचर्स जिनकी जानकारी वीडियो देख कर प्राप्त होती हैं वह निम्नलिखित हैं :
- एलजी वैलवेट में यूजर्स 5G कनेक्टिविटी के साथ 3D डिज़ाइन एवं रेन ड्राप कैमरा का सेटअप प्राप्त कर पाएंगे |
- रियर यानि बैक साइड में ट्रिपल कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिलेगा पर फ्रंट कैमरे के बारे में कोई इनफार्मेशन अभी नहीं है |
- प्राइस की बात करें तो एक लीक्ड रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी कीमत मिडिल प्रीमियम रेंज में होगी |
ये थे LG VELVET से जुड़े कुछ तथ्य पर असली फीचर्स और कीमत का खुलासा लॉन्चिंग पर ही होगा |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |