अभी कुछ समय पूर्व ही कुछ नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था | इसमें एलन मस्क (सीईओ, टेस्ला), बराक ओबामा (पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका) एवं अमेज़न के CEO जेफ़ बेजोस के एकाउंट्स भी शामिल हैं | इसके अलावा बिल गेट्स और 130 अन्य ऐसी हस्तियाँ हैं जिनके ट्विटर एकाउंट्स को हैक किया गया था |
परंतु अब इस बात का खुलासा हो चुका और इस कृत्य में किसी भी बड़े या प्रोफेशनल का हाथ नहीं है | यह काम कुल चार युवकों द्वारा किया गया है और उनके द्वारा खेल- खेल में इन एकाउंट्स को हैक कर लिया गया | इन चारों का पता “ogusers.com” जो एक ऑनलाइन खरीद और बिक्री की कम्युनिटी है वहां पर चला |
ogusers.com से इन को ट्विटर से जुड़ा हुआ ऐसा संवेदनशील टूल प्राप्त हो गया जिससे किसी भी ट्विटर के अकाउंट को काबू करना आसान होता है | इस साईट से ही उनके नकली नामों का भी पता चल गया | किर्क, एल ओ एल एवं एवर सो एनक्सस इनके नकली नाम थे जिसमे से किर्क ने इस टूल को दुसरे लोगों के साथ सझना किया |
ट्विटर ने कहा कर्मचारियों की सहायता से हुआ यह काम-
ट्विटर ने भी इस मामले में अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए कहा कि इन हैकर्स द्वारा कुछ कर्मचारियों को सोशल इंजीनियरिंग स्कीम का झांसा दिया गया | उसके उपरांत यह ट्विटर की ऐसी प्रणाली तक पहुंचे जो आंतरिक है और फिर कर्मचारियों की सहायता से टू फैक्टर वेरिफिकेशन के सिस्टम में घुस गए |
ट्विटर ने स्वीकारा कि 130 एकाउंट्स को हैक करने में उनके उपकरणों का ही इस्तेमाल हुआ है जो सिर्फ आन्तरिक सपोर्ट टीम के नियंत्रण में रहते हैं | इसके अलावा हैकर्स भी करीब 45 एकाउंट्स का पासवर्ड बदलने और पुनः लॉग इन करने में निपुण थे |
केंद्र सरकार ने भी ट्विटर से माँगा है जवाब-
CERT-IN (भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी) द्वारा ट्विटर को एक नोटिस भेजा गया है और इसके ज़रिये ट्विटर पर हैकिंग का शिकार हुए भारतीय यूज़र्स की संख्या को माँगा गया है | इसके अलावा केंद्र सरकार ने ट्विटर से यह भी जवाब माँगा है कि किस तरह की जानकारी इस घटना से प्रभावित हुई है |
क्या भारतियों ने भी उस फर्जी लिंक पर क्लिक किया है और क्या उन्हें इसकी जानकारी मिली ? इन सारे सवालों के जवाब ट्विटर को देने के लिए कहा गया है |
दो घंटे में खेल लिया बड़ा खेल-
हैकर्स द्वारा इन हस्तियों के एकाउंट्स से लोगों को मदद के मैसेज भेजे गए | मैसेज में लिखा कि आप जितने भी बिटकॉइन हमारा खाते में ट्रान्सफर करेंगे उनके मूल्य का दुगना आपको आधे घंटे में लौटा दिया जायेगा | अगर आप 1000 $ मूल्य के बिटकॉइन भेजते हैं तो आपको 2000 $ लौटाए जायेंगे |
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक करीब 1 लाख 20 हज़ार $ के बिटकॉइन कुछ 367 लोगों ने भेज दिए जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 90 लाख रुपये है | यह पूरा खेल केवल 2 घंटे में पूरा कर लिया गया था |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |