चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में भारी तबाही मचाई है | अमेरिका सहित संसार के अन्य देशों में मरने वालों का आंकड़ा 14 लाख को पार कर चुका है | कोविड-19 ने न केवल लोगों की जानें लीं हैं बल्कि घोर वैश्विक संकट भी खड़ा कर दिया है | इस वायरस ने लोगों के रोजगार छीन कर उन्हें बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है | भारत में भी लोग घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं | कई औद्योगिक संस्थानों पर ताले लटक रहे हैं, अधिकांश लोगों की नौकरियां छूट चुकी हैं तो छोटे व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है |
अर्थव्यवस्था को बचाने केंद्रीय बैंक तैयार-
देश में इस आर्थिक समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों को कई तरह से राहत देने की कोशिश में जुटी है | इसी तारतम्य में बैंकों के माध्यम से लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान की गई है | जिसके ईएमआई भरने की तिथि में भी राहत देते हुए रिज़र्व बैंक प्रबंधन उसे 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक करने पर विचार कर रहा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है, कि कोरोना से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए हर संभव उठाने को केंद्रीय बैंक तैयार है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोराटोरियम नहीं बढ़ाने की स्थिति में लोन डिफॉल्ट का संकट बढ़ सकता है क्योंकि कारोबार से लेकर नौकरीपेशा तक सबकी कमाई पर असर पड़ा है ।
हालांकि, लोन मोराटोरियम बढ़ाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है । इसको लेकर आरबीआई और सभी पक्षों से बातचीत चल रही है। फिर भी सूत्रों का कहना है कि लोन मोराटोरियम में विस्तार की संभावना है । इसको बढ़ाकर 31 दिसंबर तक तक किया जा सकता है । गौरतलब हो की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मार्च 2020 में तीन महीने के लिए मोराटोरियम सुविधा दी थी । बाद में आरबीआई ने इसे तीन महीनों के लिए और बढ़ाते हुए 31 अगस्त तक के लिए लागू कर दिया था ।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |