कोरना के कारण कुछ ऐसे आसार बन गए हैं कि अमेरिका और भारत के बीच सम्बन्ध और सहयोग काफी बढ़ गए हैं और इसका परिणाम भारतीय सीमाओं पर अच्छे से देखा जा सकता है | लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास चीन से सैन्य बल बढाया और उसकी देखा सीखी पाकिस्तान भी उसके नक़्शे कदम पर चल पड़ा है | हीरानगर एवं साम्बा की बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा सैन्य टुकड़ियों को तैनात कराया गया है | विमानभेदी टैंक्स के साथ साथ पाकिस्तान ने अन्य तोपें भी तैनात की हैं |
विमानभेदी टैंक्स लगाये-
रक्षा क्षेत्र से जुड़े सूत्रों के अनुसार LOC पर अप्रैल से पाकिस्तान ने हलचल शुरू कर दी थी | शुरुआत में आतंकियों को J&K में घुसाया जो पाकिस्तान कि प्लानिंग का एक हिस्सा था और अब अधिक सैन्य बल दर्शाता है कि पाक किसी साजिश को रचने में लगा है | विमानभेदी टैंक्स और अन्य तोपों को काफी अन्दर तक पहुँचाया जा चुका है ओ यह महज़ 15 दिनों में हुआ है | पर भारतीय सेना भी इसे नज़रंदाज़ नहीं कर रही है |
लगातार कर रहा संघर्ष विराम का उल्लंघन-
अधिकारीयों की ओर से आई रिपोर्ट्स के अनुसार पुंछ सेक्टर में पकिस्तान लगातार सीज़ फायर का उल्लंघन करता आ रहा है और हीरानगर की इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी यही हाल है | इन सब चीज़ों को देखते हुए एवं खुफिया रिपोर्ट का आंकलन करते हुए समझ में आता है कि यह सब घुसपैठ को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए किया जा रहा है | इसके ज़रिये वह भारतीय सेना का ध्यान भटका रहा है एवं सेना की मूवमेंट की रफ़्तार भी बढ़ा रहा है |
बस्तियों में बनाये केंद्र-
पाकिस्तान की सेना द्वारा आबादी बहाल इलाकों में केंद्र बनाये गए हैं और बैटल आर्डर में भी कुछ बदलाव किये हैं | अब पाकिस्तान की हलचल होने से सीमाओं पर तनाव बढ़ने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है क्योंकि चीन भी ऐसी हरकतें लगातार कर रहा है |
वहां से चीन दिखा रहा है आँख-
चीन के सेना के साथ भारतीय सेना का टकराव हो भी चुका है और यहाँ स्थिति कभी भी उत्पन्न हो जाती है | अक्साई चीन में बी चीन ने एकदम से सैन्य बल को बढ़ा दिया और इसके अलावा भी पैंगांग झील में सेनाओं की नावें आमने सामने आ जाती हैं | भारतीय सेना ने भी अपने युद्ध विमानों को चीन से लगी हुई बॉर्डर पर तैनात किया |
हर हालात का सामना करने के लिए तैयार-
सीनियर सैन्य ऑफिसर (उत्तरी कमान) के अनुसार चाहे वो लद्दाख हो जहाँ सीमायें चीन से सटी हैं -या फिर LOC जहाँ पाकिस्तान मूवमेंट कर रहा है हमने हर जगह नज़र बनायीं हुई है | हम हर स्थिति का सामना करने लिए तैयार हैं एवं पूरी तराह से सक्षम भी हैं | ऑफिसर्स के अनुसार जैसे होगा वैसा जवाब भी दिया जाएगा और इसमें हम किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे |
ड्रैगन दवाब बनाने की फ़िराक में है-
गोवेर्धन सिंह जम्वाल (रिटायर्ड मेजर जनरल, भारतीय सेना) यह रक्षा विशेषज्ञ भी हैं और इनके अनुसार चीन हमेशा से सीमाओं के अन्दर आने के रास्ते खोजता है जो एक कड़ी चुनौती रही है भारत के लिए | परंतु जब से भारत और अमेरिका के सम्बन्ध मज़बूत हुए हैं तब से वह लगातार दबाव बनाने में प्रयासरत है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |