Priyanka Wadra की मतलबी राजनीति के चलते बेमतलब मार खायी और भूखे प्यासे फस गए बस Driver

387

प्रियंका वाड्रा द्वारा यू.पी के श्रमिकों का सहारा लेते हुए राजनीती की गयी और इसके लिए उन्होंने बिना सोचे समझे कह दिया कि मैं 1000 बसें दे रही हूँ आप लोग बस श्रमिकों को उसमे बैठा दीजिये | इस सन्दर्भ में जब उत्तर प्रदेश की सरकार ने उनसे सूची प्रदान करने की बात कही तो एक फर्जी सूची को दे दिया गया | जब इस बात पर वह फसती नज़र आयीं तो उन्होंने राजस्थान की सरकार से बात की और कहा शीघ्र अतिशीघ्र उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बसों को पहुँचाया जाए |

 

परंतु इस पूरे मामले में गरीबों का भला तो दूर उल्टा कांग्रेस ने बस के चालकों को फसा दिया जो अब बेमतलब परेशान हो रहे हैं | राजस्थान की प्रदेश सरकार ने भी प्रियंका को खुश करने के चक्कर में उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बसें लगवा दी और उसके बाद चालकों की बुरी स्थिति हो गयी | एक विडियो भी आया है जिसमे इन बस चालकों की व्यथा को देखा जा सकता है |

 

अलवर जिले के एक बस चालक ने विडियो में बताया कि उनको गुमराह करके यू.पी. की बॉर्डर पर भेजा गया है और इसके अलावा ऐसे कई सारे चालक है जो यहाँ फस गए हैं | उसने विडियो में बताया कि यहाँ पर ना तो खाना है और ना ही पीने के लिए ढंग का पानी हर चालक यहाँ बुरी स्थिति झेल रहा है |

 

अब इसे मतलब की राजनीति कहा जा रहा है क्यूंकि प्रियंका वाड्रा द्वारा श्रमिकों के लिए कुछ अच्छा तो किया नहीं गया उल्टा बस चालकों को यहाँ धोखे की राजनीती करके फसा दिया गया जो अब तड़प रहे हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते