सुशांत के फैंस के लिए खुसखबरी! आखिर सुशांत का केस अब मुंबई या बिहार पुलिस नहीं बल्कि, CBI हैंडल करेगी। बुधवार के दिन सुशांत का केस सीबीआई को सौंपा गया। परन्तु, अभी तो सिर्फ यह एक कदम आगे बढे है – सुशांत को जस्टिस दिलाने के लिए – जंग तो अभी बाकी है!
सूत्रों के अनुसार उनकी मृत्यु 14 जून को हुई थी। अभिनेता सुशांत की मृत्यु के बाद से हर दिन मृत्यु होने के नए नए पेहलू सामने आ रहे थे और केस उलझता ही जा रहा था। मुंबई और बिहार दोनों की पुलिस ने जांच की किन्तु, दोनों के हाथ अलग-अलग जवाब लगे। जिससे यह केस और भी उलझ गया। यह केस उलझ ने की वजह यह भी है की सुशांत ने आत्महत्या की किन्तु, इसे आत्महत्या नहीं मर्डर बताया जा रहा है। यह मर्डर है तो किसने किया और क्यों?
क्या सुशांत के केस का उनकी एक्स मैनेजर दिशा के केस से कोई सम्बन्ध है?
सुशांत के फैंस और बिहार के लोग एवं पुलिस और नेताओं की अपील पर इस केस की जाँच CBI ने अपने हाथों में ले ली है। फैंस के अलावा कई नेता, और सेलिब्रिटीज ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर इस खुशख़बरी का पोस्ट डाला। वहीँ यह भी आशंका जताई जा रही है की विपक्षी इस सीबीआई इन्क्वायरी में बाधा डाल सकते है। यूँ तो हम सुशांत को जस्टिस दिलाने के लिए कदम उठा चुके है किन्तु फिर भी जीत निश्चित नहीं है।
अभी तो लग रहा था विपक्षी विरोध करेंगे इस सीबीआई जांच का किन्तु कुछ ने तो अभी से शुरू कर ही दिया –
Today is Big day for OUR FIGHT ..
But CONGRESS had opposed CBI investigation in Sushant Singh Rajput Murder Case. #NitishKumar4SSR
— Ravi Tiwari Bihari (@iRaviTiwari) August 4, 2020
अब सवाल यह उठता है की क्या दिशा के रेप और मर्डर की अफवाह सत्य है और यदि हा तो उस केस को क्यों दबाया गया और उस केस का सम्बन्ध सुशांत के केस से है या नहीं? क्या सुशांत को जस्टिस मिलेगा? यह किसी सत्यमेव जयते कहने वाली लड़की का कारनामा है?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |