Delhi में घुसे आतंकी सूचना पाते ही Police एवं सुरक्षा एजेंसीज सतर्क

311

दिल्ली, यहाँ पर लश्कर और जैश के आतंकी प्रवेश कर चुके हैं और इनकी संख्या करीब 4 से 5 बताई जा रही है | ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों ही संगठन देश में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आये हैं जिसके चलते पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित हो गया है |

जैसे ही इनके आने के इनपुट्स प्राप्त हुए वैसे ही दिल्ली एवं समूचे देश की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसीज सतर्क हो चुकी हैं | पुलिस ने दिल्ली से लगे हुए सारे बॉर्डर्स बंद कर दिए हैं और सघन चेकिंग की जा रही है | बस स्टैंड, बाज़ार एवं रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया है |

ट्रक से आयें हैं दिल्ली-

स्पेशल सेल (दिल्ली पुलिस) के एक आला अधिकारी द्वारा यह सूचना दी गयी है कि जम्मू कश्मीर से होते हुए ये आतंकी ट्रक के ज़रिये दिल्ली में दाखिल हुए हैं | इनकी संख्या 4 से 5 है और हथियार भी हैं और ये लोग दिल्ली एवं एनसीआर में इक बड़ी साजिश को अंजाम देने के मकसद से आये हैं |

छानबीन हो चुकी है शुरू-

दिल्ली में जितने भी जिले के DSP हैं एवं अन्य स्पेशल ब्रान्चेस को सतर्क कर दिया गया है और इनके द्वारा छानबीन शुरू की जा चुकी है | होटल, सराय एवं गेस्ट हाउस में दबिश दी जा रही है और जम्मू कश्मीर से जितनी भी गाड़ियां आ रही हैं उनकी तलाशी भी हो रही है | परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो लोग दिल्ली दंगों में शामिल हैं यह लोग उन इलाकों में मिल सकते हैं और इनके तार इन लोगों से भी जुड़े हो सकते हैं |

मकान किराये से देना है तो पहले करें जांच-

दिल्ली पुलिस द्वारा निवासियों से आग्रह किया गया है कि अगर वह अपना मकान किराये पर दे रहे हैं तो पहले हर चीज़ की जांच करवाएं | पुलिस द्वारा सत्यापित करने पर ही मकान को किराये पर दें | इसके अलावा दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में भी चेकिंग जारी है |

11 जून 2019 को भी गिरफ्तार हुए थे-

स्पेशल सेल (दिल्ली पुलिस) द्वारा 11 जून 2019 को भी 3 आतंकी गिरफ्तार किये गए थे और ये सब दक्षिण भारत मोड्यूल के थे | इन्हें कोई विदेशी हैंडलर का संरक्षण प्राप्त था और उसके कहने पर ही यह लोग दिल्ली में एक हमला करने घुसे थे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते