हिन्दुफोबिया से जुड़ी एक और घटना उजागर हुई है | विन्नी बैलम नाम का एक इंसान सोशल मीडिया पर हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाता हुआ नज़र आया और तो और हिन्दुओं को ख़त्म करने की बात भी कर दी | जब उसकी FB प्रोफाइल को देखा गया तब पता चला कि वह एक प्रसिद्ध हॉस्पिटैलिटी की चैन जिसका नाम मैरियट इंटरनेशनल हैं वहां कार्यरत है |
उसकी पोस्ट में हिन्दुओं के लिए नफरत तो थी ही और उसके साथ साथ उसने मुस्लिम समुदाय और क्रिस्चियनस को भी हिन्दुओं को मारने के लिए प्रेरित किया | विन्नी ने भारतवासियों को और खासतौर पर हिन्दू समाज को नस्लवादी कहा | इसके अलावा वह धमकाते हुए यह भी कह गया कि मुस्लिम और क्रिस्चियन के एक होने पर परिणाम घातक हो जायेंगे | खाड़ी देशों में भी हिन्दुओं को नौकरी से निकाले जाने पर उसने ख़ुशी व्यक्त की और लिखा कि अब यह लोग भूखे मरेंगे क्योंकि भीख मांगने के अलावा इनके पास और कोई चारा नहीं है |
Hope @MumbaiPolice vl take against this hate monger Vinny and @MarriottIntl vl also check d conduct of their employee ,who is full of hate and venom… https://t.co/IlPluN8GCO
— הרץ במבוך (@mazerunner2016) May 14, 2020
विन्नी ने गोमूत्र पीने पर भी मज़ाक उड़ाया ठीक वैसे ही जैसा आतंकी और दूसरे कट्टर मुस्लमान इसपर उपहास करते हैं | प्रधानमंत्री और अर्नब को भी गालियाँ दी और काफी अशील तरीके से बात को पेश किया गया | वह यहाँ नहीं रुका उसने आगे कहा राम मंदिर बनने के बाद मुस्लिम्स द्वारा उसे तोड़ दिया जाएगा |
We will travel again.
Soon, we will step out from behind our screens.
We will look each other in the eye — instead of the camera.We will clink glasses. We will exchange hugs.
We will travel again.Until then, stay healthy and stay positive.
We’ll be waiting. pic.twitter.com/YBSXwqa1g6— Marriott Bonvoy (@MarriottBonvoy) March 27, 2020
उसने हाल ही में ट्विटर पर अकाउंट बनाया है जहाँ प्रधानमंत्री, पत्रकार एवं कई संगठनों के खिलाफ अश्लील बातें भरी पड़ी हैं | वह काफी समय से ऐसी भड़काऊ बातें करता आ रहा है | विन्नी बैलम मुंबई का है और फिलहाल लंदन में है | कुछ यूज़र्स ने मैरियट से सवाल किया है कि क्या वह ऐसी बातों का सपोर्ट करती है खासकर जब उनके कर्मचारी ऐसा कहें | जवाब में मैरियट ने बताया कि इसके खिलाफ कार्यवाही ज़रूर की जाएगी |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |