पालघर में हुई हिंसा में साधुओं के वकील Digvijay Trivedi की एक्सीडेंट में मौत को बताया साजिश?

717

पालघर के मामले ने सबको हिला दिया था जहाँ दो साधुओं को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था उसके उपरांत लाशों को फेक दिया था और साथ में ड्राईवर को भी मौत के घाट उतार दिया था | इस मामले से जुड़ी अब एक नयी जानकारी मिली है जिसके अनुसार दिग्विजय त्रिवेदी जो इस केस के वकील थे उनकी भी मृत्यु हो गयी है एवं मौत की वजह एक्सीडेंट बताई जा रही है | इस केस में वकील त्रिवेदी द्वारा लगातार ज़मानत की अपीलों को ख़ारिज करवाया जा रहा था |

 

मुंबई- अहमदाबाद के हाईवे पर उनकी लाश मिली एवं घटनास्थल पर उनकी गाड़ी भी थी जिसका एक्सीडेंट हुआ है | ऐसा पता चला है कि एक्सीडेंट सुबह 9:30 के आसपास हुआ है | उनके साथ एक महिला भी थी जो उनकी जानकार बताई जा रही है पर वह घायल है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है |

 

वैसे ही पालघर के केस में काफी सवाल उठ रहे हैं अब ऐसे में इस केस के वकील की मृत्यु ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है | अब CBI जांच की मांग इस केस के लिए की जा रही है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते