U.P. CM Yogi Adityanath को बम से उड़ा दूंगा, यह कहने वाला कामरान आया ATS की पकड़ में

113
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

मुंबई, यहाँ पर एक शख्स ने योगी आदित्यनाथ (CM, U.P.) को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी और उसे अब गिरफ्तार कर लिया है | कामरान अमीन खान (25 वर्ष) जो मूल रूप से मुंबई का ही निवासी है उसे महारष्ट्र ATS ने चूनाभट्टी क्षेत्र से पकड़ा |

 

देखा था भड़काऊ विडियो-

 

कामरान ने गिरफ्तारी के बाद ATS को बताया कि सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ विडियो पोस्ट हुआ था जिसे योगी जी के खिलाफ बनाया गया था | इस विडियो को देखने के बाद वह क्रोध से भर गया और इसके चलते ही उसने योगी जी को बम से मारने की धमकी दी | सूत्रों से पता चला कि कामरान पेशे से एक सिक्यूरिटी गार्ड है |

 

मई 22 2020 को धमकी दी-

 

सीनियर अधिकारी (ATS) ने बताया कि 22 मई को कामरान द्वारा पुलिस मुख्यालय के सोशल हेल्प सेंटर (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) में फ़ोन किया गया था और CM को बम से मारने की धमकी दी गयी थी | इसके उपरांत पुलिस ने कुछ गुप्त सूत्रों की सहायता से इस शख्स का पता लगाया और पकड़ लिया |

 

सोमवार को कोर्ट में होगी पेशी-

 

जैसा कि कामरान ने ATS को बताया कि सोशल मीडिया पर विडियो देखकर वह उसके प्रभाव में आया और उसके बाद उसने यह कृत्य किया | इसके लिए ATS आरोपी को सोमवार 25 मई को कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद कामरान को STF (उत्तर प्रदेश) को सौंपा जायेगा जिससे आगे की जांच पड़ताल हो सके |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते