मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से खबर मिली है कि यहं पंजाब से पैदल चलकर बिहार जा रहे 6 श्रमिकों को एक रोडवेज की बस ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया | इन 6 श्रमिकों ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया एवं बताया जा रहा है 2 अन्य श्रमिक इस घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिले के सरकारी अस्पताल भेजा गया है |
बिहार पहुँचना था-
यह मामला बुधवार 13 मई की रात 11:45 PM के आस पास है | यह श्रमिक पंजाब से निकल चुके थे एवं इन्हें गोपालगंज (बिहार) पहुँचना था | जब यह लोग सहारनपुर तक आ गए तभी एक बस इनके ऊपर चढ़ गयी | जैसे ही पुलिस को इसकी खबर लगी तो वह भी तत्काल घटनास्थल पर आ गयी एवं शवों को कब्ज़े में लेते हुए घायल श्रमिकों को हॉस्पिटल भेज दिया |
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया-
जानकारी के अनुसार बस का चालक घटना के बाद से फरार है एव बस की जांच करने के बाद पता चला है कि बस ताज डिपो (आगरा) की है | इस दौरान पुलिस के द्वारा कब्ज़े में लिए गए शवों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाने भेज दिया गया है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |