पूर्व DGP J&K का बयान- घाटी के हिन्दुओं को मिलें हथियार एवं ट्रेनिंग

1298

एस.पी. वैद्य (पूर्व DGP, J&K) के द्वारा कश्मीर में रह रहे अल्प्संख्य्यक हिन्दुओं के लिए हथियार उपलब्ध करवाने की बात सामने रखी गयी है | इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इन सब लोगों को ट्रेनिंग भी दी जानी चाहिए | उनके अनुसार VDCF (विलेज डिफेंस कमेटी फॉर्मूला) को तत्काल प्लानिंग करने के उपरांत लागू करना चाहिए और इसमें कोई दिक्कत नहीं है | उन्होंने बताया कि 90 का दशक था जब चिनाब में निवासरत हिन्दुओं को हथियार प्रदान हुए थे और यह पलायन कम करने में काफी असरदार साबित हुआ था |

कमज़ोर मुस्लमान को भी हथियार मिलना चाहिए-

पूर्व DGP ने आतंक एवं आतंकियों से निपटने के लिए आगे कहा कि कमज़ोर मुस्लमान को भी हथियार मिलना चाहिए | उन्होंने बताया कि उन्होंने ही सर्वप्रथम विलेज डिफेंस कमेटी को गठित किया था और इजराइल की तर्ज पर कश्मीर में भी कमज़ोर पक्ष के लिए कुछ अलग प्रावधान बनाने की ज़रूरत है |

कमेटी का गठन मुश्किल पर नामुमकिन नहीं-

एस. पी. वैद्य द्वारा यह भी कहा गया कि विलेज में डिफेन्स कमेटी का गठन मुश्किल पर नामुमकिन बिलकुल नहीं है | उन्होंने यह बयान तब दिया जब अजय पंडिता (सरपंच) की आतंकियों ने हत्या कर दी थी | इसकी जिम्मेदारी TRF जो लश्कर से जुड़ा हुआ संगठन है उसके द्वारा ली गयी थी |

शाम के 6 बजे उन्हें गोली मारी गयी एवं हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर वह बच नहीं पाए | अजय पंडिता कांग्रेस से जुड़े एक सदस्य थे और उनकी मृत्यु के बाद पूरे देश में नाराज़गी का माहौल है | इस घटना के बाद से ही एक फिर से कश्मीरी हिन्दुओं का मामला उठ गया है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते