सोशल मीडिया पर फिर से एक हंगामा उठ गया है और इस बार यह TikTok (टिक टॉक) से जुड़ा मामला है | फैज़ल सिद्दीकी द्वारा बनाया गया यह विडियो काफी वायरल हो चुका है और सूत्रों के मुताबिक इसमें एसिड अटैक को प्रोत्साहन दिया गया है | लोगों ने एवं काफी सारे यूज़र्स ने इस पर आपत्ति व्यक्त की है एवं इसके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह भी किया है | अतुल आहूजा के द्वारा यह विडियो जनता के समक्ष रखा गया और एक सवाल पूछा गया कि एसिड के अटैक को झेलने के मायने आखिर हैं क्या ? इसे हर कोई समझ नहीं सकता और इससे भयानक कुछ हो भी नहीं सकता |
. @sharmarekha ji please watch the video https://t.co/KpBeurhKrX
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 17, 2020
इस विडियो पर अतुल ने ट्वीट भी किया और कहा कि TikTok पर कोई भी ऐसे विडियो बना सकता है वो भी बिना सोचे समझे | इससे उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती हैं जिन्होंने सच में इस चीज़ को झेला है | जिस फैज़ल ने इसे TikTok पर अपलोड किया है उसके 1.34 करोड़ फोलोवर्स हैं | बता दें कि विडियो में फैज़ल बोलता है “ जिसके लिए तुम मुझे छोड़ कर गयी थीं अब उसने तुम्हे छोड़ दिया” इसके बाद वह लड़की के चेहरे पर कोई तरल पदार्थ डाल देता है और लड़की का चेहरा जलता हुआ प्रतीत होता है |
लोग यह भी कह रहे हैं कि जिस लड़की ने इस विडियो में काम किया है उसको भी जांच के दायरे में लाना चाहिए | एक महिला होकर वह एसिड अटैक पीड़ित महिलायों की मुश्किल नहीं समझ सकती तो उसे ऐसे विडियो में काम करने का भी कोई हक नहीं है | तजिंदर बग्गा (बीजेपी प्रवक्ता, दिल्ली) ने रेखा शर्मा (अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग) को टैग किया और कहा कि आप इस पर कार्यवाही ज़रूर करें | वहीँ रेखा शर्मा ने भी कहा है कि वह इस मामले को पुलिस एवं TikTok दोनों के सामने रखेंगी |
I am taking it up today itself with both police and @TikTok_IN https://t.co/drBqy9ykji
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2020
छपाक फिल्म जिसमे दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया था उसका समर्थन फैज़ल सिद्दीकी द्वारा किया गया था और इसके लिए दीपिका JNU भी गयी थी | TikTok पर एसिड अटैक से जुड़े विडियो बनाने की बात पर दीपिका की आलोचना भी की गयी थी | उनका एक चैलेंज भी आया था जिसको पीड़ित महिलायों का अपमान कहा गया था |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |