खबर आ रही है कि वॉन वेलक्स (Gernam Company) जो पीठ, घुटने एवं पैर दर्द के अलावा जोड़ और मांसपेशी को झटके से बचाने के लिए जूतों का निर्माण करती है वह चाइना को छोड़ कर भारत आने को तैयार है | यह एक बड़ा और प्रमुख जूतों का ब्रांड है जो हेल्दी जूते बनाता है | कासा एवरेज जीएमबीएच (कंपनी, मालिक) ने भारत की विदेशी कंपनियों को बुलाने की नीति को देखते हुए अपना सारा कारोबार चीन से भारत ट्रान्सफर करने का निर्णय लिया है | Latric Ind. Pvt. Ltd. वॉन वेलक्स को सहयोग प्रदान करेगी और इसका उत्पादन आगरा (उत्तर प्रदेश) में शुरू होगा |
लोगों को शायद पता ना हो पर अस्सी से अधिक देशों में वॉन वेलक्स की विक्री होती है और पूरे विश्व में सौ मिलियन से भी ज्यादा इसके कस्टमर्स हैं | ज्ञात हो कि इंडिया में यह 2019 में लॉन्च हुआ था और यह 500 रिटेल आउटलेट्स के अलावा ऑनलाइन स्टोर्स पर भी बेचा जाता है | MSME मंत्री ने भी इस बात पर ख़ुशी व्यक्त की है और उन्होंने कहा कि कासा एवरेज जीएमबीएच के व्यापार यहाँ लाने से कई नए रोज़गार उत्पन्न होंगे | आशीष जैन (CEO, Latric इंडस्ट्रीज) ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस कंपनी के यहाँ आने से करीब दस हज़ार रोजगार सृजित हो जायेंगे |
बता दें कि इससे पहले लावा भी भारत आ चुकी है और उसने आने वाले पांच सालों में आठ सौ करोड़ का निवेश करने का एलान किया है | हाल ही में नॉएडा स्थित प्रोडक्शन प्लांट भी चालू किया गया है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |