पटना में शॉर्ट सर्किट से पावर ग्रिड में लगी भीषण आग – जिस कारण शहर में बिजली सप्लाई बंद कर दी है!

287

पटना, बिहार (Patna, Bihar) – पटना में हुआ शॉर्ट सर्किट। यह घटना पटना के फतुहा की है जहां शॉर्ट सर्किट से पावर ग्रिड में भीषण आग लग गई। पटना से फायर ब्रिगेड की 4 गाडियां हुई रवाने। आग काफी बड़ी है, चारो और धुआं-धुआं हो गया है और आग तेज़ी से आसमान की ओर उठी जा रही है। हालात पर काबू पाने की कोशिश करी जा रही है।

बताया जा रहा है –

यह आग गुरुवार की शाम पावर ग्रिड में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस कारण से पूरे शहर में बिजली सप्लाई रोक दी गई है। 

बिजली विभाग के मुताबिक –

3-4 घंटे तक बिजली बाधित रह सकता है। इस कारण आसपास के लोगों में भी दर का माहौल है। यह आग अचानक लगी और बढ़ती ही गई और आग बढ़ते बढ़ते आसमान की ओर भी अधिक उठ रही थी। यूं तो बिजली ठप कर दी गई है कुछ घंटो के लिए। आप आग का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है कि इस आग को शांत करवाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड रवाने किए है। अभी तक कितना नुकसान है है, किसी को कोई खतरा है कि नहीं आदि अभी तक कोई सामने नहीं आईं है।

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते