शनिवार से पूरे 66 दिनों के बाद जर्मनी में फुटबॉल शुरू होगा और इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है | बुंदेसलीगा कोरोना काल की सबसे बड़ी और पहली यूरोपियन लीग मानी जायेगी | बुंदेसलीगा का अंतिम मैच मार्च 11 को हुआ था और यह कोलोन एवं बोरुसिया मोंचेंगलाडबख के मध्य खेला गया था | पहली बार इसको बंद मैदान में खेला गया एवं बोरुसिया मोंचेंगलाडबख ने इसको जीता भी था | सूत्रों के मुताबिक एक दिन में ही 6 मैच होंगे और सबसे ज्यादा इंतज़ार डॉर्टमुंड, शाल्के और बोरुसिया के मैच का है |
टीम बायर्न म्यूनिख के पास पचपन अंक है जिसके तहत उसे लिस्ट में प्रथम स्थान पर रखा गया है | इसके अलावा टीम बोरुसिया के 51 अंक हैं और यह टीम दूसरे स्थान पर है | म्यूनिख की टीम ने पच्चीस मैच में से 17 में जीत अर्जित की और 4 में मात खायी और बचे हुए चार ड्रा हुए | वहीँ दूसरी ओर बोरुसिया ने भी 25 में से 15 को जीता एवं चार में हार गए बाकि 6 ड्रा रहे |
ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि अगले माह से EPL और ला लीग भी शुरू हो सकती है | इन लीग्स के लिए खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं |
कुछ सावधानियां जो बरतनी होंगी:
- सभी खिलाड़ी हर समय मास्क लगायेंगे पर खेल के समय नहीं | इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में भी मास्क ज़रूरी है |
- मैदान में अधिकारी मास्क लगाकर उपस्थित होंगे |
- मैदान में थूकना वर्जित है एवं गोल होने पर जश्न मनाना संभव है पर एकत्रित नहीं हो सकते |
- खिलाड़ी और अधिकारीयों का मेडिकल टेस्ट अनिवार्य होगा |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |