Germany- पूरे 66 दिनों के बाद बुंदेसलीगा Football League नियमों के साथ हुआ शुरू

121

शनिवार से पूरे 66 दिनों के बाद जर्मनी में फुटबॉल शुरू होगा और इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है | बुंदेसलीगा कोरोना काल की सबसे बड़ी और पहली यूरोपियन लीग मानी जायेगी | बुंदेसलीगा का अंतिम मैच मार्च 11 को हुआ था और यह कोलोन एवं बोरुसिया मोंचेंगलाडबख के मध्य खेला गया था | पहली बार इसको बंद मैदान में खेला गया एवं बोरुसिया मोंचेंगलाडबख ने इसको जीता भी था | सूत्रों के मुताबिक एक दिन में ही 6 मैच होंगे और सबसे ज्यादा इंतज़ार डॉर्टमुंड, शाल्के और बोरुसिया के मैच का है |

टीम बायर्न म्यूनिख के पास पचपन अंक है जिसके तहत उसे लिस्ट में प्रथम स्थान पर रखा गया है | इसके अलावा टीम बोरुसिया के 51 अंक हैं और यह टीम दूसरे स्थान पर है | म्यूनिख की टीम ने पच्चीस मैच में से 17 में जीत अर्जित की और 4 में मात खायी और बचे हुए चार ड्रा हुए | वहीँ दूसरी ओर बोरुसिया ने भी 25 में से 15 को जीता एवं चार में हार गए बाकि 6 ड्रा रहे |

ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि अगले माह से EPL और ला लीग भी शुरू हो सकती है | इन लीग्स के लिए खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं |

कुछ सावधानियां जो बरतनी होंगी:

  • सभी खिलाड़ी हर समय मास्क लगायेंगे पर खेल के समय नहीं | इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में भी मास्क ज़रूरी है |
  • मैदान में अधिकारी मास्क लगाकर उपस्थित होंगे |
  • मैदान में थूकना वर्जित है एवं गोल होने पर जश्न मनाना संभव है पर एकत्रित नहीं हो सकते |
  • खिलाड़ी और अधिकारीयों का मेडिकल टेस्ट अनिवार्य होगा |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते