Uttarakhand के Chamba में बनी 440 मी. लम्बी सुरंग- हर मौसम में बना रहेगा संपर्क

232

BRO (बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन) द्वारा एक सुरंग खोदी गयी है जो करीबन 440 मी. लम्बी है और यह कार्य चंबा (उत्तराखंड) में हुआ है | चार धाम परियोजना के चलते इस सुरंग को बनाया गया है जिससे चंबा तक पहुँचना आसान हो जायेगा | ज्ञात हो कि पहले चंबा तक जाने के लिए तीस मिनट का समय लगता था पर इस सुरंग के बाद केवल दस मिनट में वहां पहुंचा जा सकेगा | नितिन गडकरी (मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) द्वारा ट्विटर के ज़रिये बताया गया कि चरम धाम परियोजना में एक नया मुकाम हासिल हुआ है | BRO द्वारा चंबा जिले में NH98 के समीप चार सौ चालीस मीटर लम्बाई वाली सुरंग को खोदा गया है |

सुरंग के विषय पर गडकरी बोले कि जब यह लोगों के लिए खुल जाएगी तब चंबा में जो अनियंत्रित भीड़ हो जाती है उसे काबू में किया जा सकेगा | इसके साथ साथ मौसम में खराबी होने पर भी चार धामों के बीच में संपर्क बना रहेगा | उन्होंने कहा ऐसे कठिन समय में बनी है जो काफी अच्छी बात है | इसके अलावा उन्होंने बताया कि केदारनाथ में प्रलय आने के बाद वहां पर हर मौसम में संपर्क बना रहे इसके लिए लगातार प्रयोग हो रहे थे और इसके उपरांत यह सुरंग बही है जो काफी उत्कृष्ट बात है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते