चीन की एक और बड़ी साज़िश को भारत ने किया नाकाम। चीन ने बैंकिंग सेक्टर को परेशान करने की कोशिश की है जो नाकाम हो चुकी है।
बैंकिंग सर्वर को हैक करने की 40,000 बार कोशिश की और 40,000 बार यह कोशिश रही नाकाम। महाराष्ट्र में हुई थी इसकी शुरुआत। चीन ने यह साज़िश पहले ऑस्ट्रेलिया पर किया था और अब भारत पर भी वही साज़िश कर रहा था जिसमे महारष्ट्र से शुरुआत हुई थी।
महाराष्ट्र के Cyber Cell से इसका खुलासा किया।
महाराष्ट्र के साइबर सेल ने इसका खुलासा किया कि – एक बार नहीं बल्कि 40,000 से भी अधिक बार बैंकिंग सर्वर हैक करने कि कोशिश की गई थी। लेकिन हर बार यह कोशिश हुई नाकाम। तो इससे हम सब अनुमान लगा सकते है कि चीन इस तरह से भी परेशान करता है।
ऑस्ट्रेलिया में और भारत में भी कई बार पहले भी यह करने की कोशिश कर चूका है।
साइबर सेल के द्वारा खबर आयी कि – “40,000 बार चीनी हैकरो ने बैंकिंग सर्वर को हैक करने कि कोशिश की है किसी भी तरह से हैक हो जाये किन्तु नाकाम रहे।”
चीन केवल सीमा पर नहीं बल्कि ऐसे भी करता है परेशान। यह क्या ठग फैला रहा है चीन?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |