मुंबई – 18 April 2020 – पालघर जिले के कासा इलाके में गुरुवार रात को अपने गुरु की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार के लिये उनके 3 शिष्य कार से जा रहे थे .
एक की उम्र 60 साल के ऊपर थी और सभी ने केसरिया वस्त्र पहना हुआ था Raste पर उनकी गाडी खराब हो गई ..
दरअसल ग्रामीण इन लोगों को चोर समझ बैठे और ताबड़तोड़ हमला करते चले गये। ग्रामीण इतने उत्तेजित थे कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। ये तीनों लोग कार से सूरत जा रहे थे, इन ग्रामीणों ने इनकी कार रोकी और तीनों को कार से बाहर खींच लिया।
- कर्फ्यू के दौरान गुरुवार को रात के 9.30 से 10 बजे के बीच यह घटना हुई है
- कार से मुंबई से आए थे तीनों सन्यासि
- जांच में यह भी सामने आया ही कि मृतकों को कार से बाहर निकाला गया और उन पर पत्थर और लाठियाें से हमला कर दिया।
- हॉस्पिटल तक पहुंचाने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी।
- 200 लोग शामिल थे हत्या में . अभी तक 110 लोग गिरफ्तार किये गये हैं
पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन लोगों की पहचान कांदीवली के सुशील गिरी महाराज, जयेश और नरेश यलगडे के रूप में हुई है। ये लोग किराये की गाड़ी से सूरत में किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |